• Chhattisgarh
  • जिले में उन्नत खेती-किसानी करने वाले महिमागवाड़ी ग्राम के किसानों का हाल जानने पहुंचे कलेक्टर…

जिले में उन्नत खेती-किसानी करने वाले महिमागवाड़ी ग्राम के किसानों का हाल जानने पहुंचे कलेक्टर…

जिले में उन्नत खेती-किसानी करने वाले महिमागवाड़ी ग्राम के किसानों का हाल जानने पहुंचे कलेक्टर

शासन की योजनाओं का लाभ लेकर बुधराम को हो रही

प्रतिमाह 20 से 30 हजार रूपये की आमदनी

 

 

नारायणपुर – कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने जिले में उन्नत खेती-किसानी करने वाले महिमागवाड़ी ग्राम के किसानों का हाल जानने उनके गावं पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने किसानों द्वारा खेतों में लगायी गयी फसलों का अवलोकन किया और किसानों से बातचीत की। इस दौरान कलेक्टर ने किसानों से सब्जी का विक्रय कहां करते है, इससे कितनी आमदनी होती है, क्षेत्र के किसानों को और अधिक बेहतर कृषि करने के लिए क्या किया जा सकता है, इस संबंध में विस्तृत चर्चा की और किसानों से उनकी राय ली। किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं इस बारे में भी किसानों से पूछा।
इस दौरान गांव के किसान बुधराम पटेल ने कलेक्टर को बताया कि उसके पास 20 एकड़ खेत है, शासन की योजनाओं का लाभ लेकर उसका पूरा परिवार सालभर खेती संबंधी कार्य करता है। मौसम अनुसार खेतों में सब्जी-भाजी लगाकर वह अपना एवं परिवार का पालन-पोषण करता है। बुधराम ने बताया कि स्थानीय बाजार में वह अपनी सब्जियां बेचकर प्रतिमाह लगभग 20 से 30 हजार रूपये कमा लेता है। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यानिकी श्री मोहन साहू, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री विनय वर्मा, सहायक अभियंता श्री सतीश झा एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि नारायणपुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर ग्राम महिमागवाड़ी में 250 से अधिक कृषक परिवारों द्वारा खरीफ, रबी एवं जायद फसल मिलाकर कुल 400 एकड़ में सब्जियों की खेती की जाती है। इन किसानों की सब्जी नारायणपुर एवं आसपास के हाटबाजारों के अलावा अन्य जिलों में भी सब्जी का विक्रय किया जाता है।

ADVERTISEMENT