• Chhattisgarh
  • politics
  • राजस्व प्राप्ति, सुंदरता बढ़ाने, जगह का उपयोग करने और अन्य कॉन्सेप्ट के साथ शहर में लगेंगे यूनीपोल…. महापौर परिषद की बैठक में यूनीपोल के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से लगी मुहर…

राजस्व प्राप्ति, सुंदरता बढ़ाने, जगह का उपयोग करने और अन्य कॉन्सेप्ट के साथ शहर में लगेंगे यूनीपोल…. महापौर परिषद की बैठक में यूनीपोल के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से लगी मुहर…

 

राजस्व प्राप्ति, सुंदरता बढ़ाने, जगह का उपयोग करने और अन्य कॉन्सेप्ट के साथ शहर में लगेंगे यूनीपोल….

महापौर परिषद की बैठक में यूनीपोल के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से लगी मुहर…

भिलाई नगर – महापौर परिषद की बैठक आज महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे की उपस्थिति में समय प्रातः 11:00 बजे कक्ष क्रमांक 26 में संपन्न हुई। बैठक में यूनीपोल का प्रस्ताव राजस्व विभाग की ओर से लाया गया था। राजस्व की प्राप्ति, सुंदरता बढ़ाने, जगह का सदुपयोग करने तथा यूनिफॉर्म तरीके से विज्ञापन प्रदर्शित करने के कॉन्सेप्ट के साथ एवं तैयार नियम शर्तों के आधार पर इसे महापौर परिषद ने सर्वसम्मति से पारित किया। यूनीपोल व्यवस्थित तरीके से लगाने के लिए समिति का गठन भी किया जाएगा। अवस्थित एवं अवैध होर्डिंग को हटाने की कार्रवाई भी की जाएगी। यूनीपोल के माध्यम से प्रचार-प्रसार एवं विज्ञापन प्रदर्शित किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त महापौर परिषद की बैठक में शहर के सेंटर आफ अट्रैक्शन सिविक सेंटर में शहीद पार्क के सामने पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य को महापौर परिषद ने स्वीकृति दी है। हॉस्पिटल सेक्टर से लगे हुडको मैदान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन के निर्माण कार्य पर भी चर्चा की गई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस में सी मार्ट खोलने एवं संचालन करने के प्रकरण पर भी महापौर परिषद ने अपनी सहमति दी है। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक सिग्नल बोर्ड लगाने के कार्य एवं शहर के प्रमुख तालाब संजय नगर सुपेला तालाब एवं शीतला तालाब के प्रकरण पर महापौर परिषद ने चर्चा की। आज की बैठक में एमआईसी सदस्य एकांश बंछोर, केशव चौबे, लक्ष्मीपति राजू, सीजू एंथोनी, लालचंद वर्मा, आदित्य सिंह, मन्नान गफ्फार खान, संदीप निरंकारी, साकेत चंद्राकर, नेहा साहू, मालती ठाकुर, मीरा बंजारे एवं रीता सिंह गेरा, निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता आर.पी. जोशी, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, पूजा पिल्ले, प्रीति सिंह, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, डीके वर्मा, प्रभारी कार्यपालन अभियंता कुलदीप गुप्ता, सहायक अभियंता अनिल सिंह, सचिव जीवन वर्मा, मेयर के निज सचिव वसीम खान आदि मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT