• Chhattisgarh
  • विद्युत उपकेंद्र छिरहा, सिलघट एवं पिरदा में पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई गई… दर्जन भर से अधिक गांवों के उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध बिजली…

विद्युत उपकेंद्र छिरहा, सिलघट एवं पिरदा में पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई गई… दर्जन भर से अधिक गांवों के उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध बिजली…

विद्युत उपकेंद्र छिरहा, सिलघट एवं पिरदा में पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई गई…
दर्जन भर से अधिक गांवों के उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध बिजली…

दुर्ग –  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र, उपभोक्ताओं एवं किसानों को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर तेजी से कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में दुर्ग क्षेत्र के विभागीय संभाग बेमेतरा एवं साजा के अंतर्गत 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्रों छिरहा, सिलघट एवं पिरदा में पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाकर उन्हें क्रियाशील कर दिया गया है। तीनों उपकेंद्रों में पूर्व से स्थापित 1-1 नग पॉवर ट्रांसफरों की क्षमता 3.15 एम.व्ही.ए. से बढ़ाकर 05 एम.व्ही.ए. किया गया। विद्युत उपकेंद्रों में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत लगभग 87 लाख रुपए की लागत से संपन्न किया गया।
परियोजना संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री पी.के.शर्मा ने बताया कि तीनों उपकेंद्रों के पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने से विद्युत उपकेंद्र छिरहा के अंर्तगत ग्राम छिरहा सहित झांकी, नवांगांव, बिरसिंधी आदि, उपकेंद्र सिलघट के अंतर्गत ग्राम सिलघट सहित कुसमी, बेरला, तारालिम आदि एवं उपकेंद्र पिरदा के अंतर्गत ग्राम बारगांव, बलौदी, जमघट एवं चेटवा आदि ग्रामों के किसाानों एवं उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज एवं ओवर लोडिंग की समस्या से राहत मिलेगी एवं सभी घरों और पंपों तक उच्च गुणवत्ता की बिजली पहुंचेगी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने अधीक्षण अभियंता ए.के.गौराहा, कार्यपालन अभियंता(परियोजना) पी.के.शर्मा और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए बताया कि पॉवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं एवं किसानों तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने सेे उपभोक्ताओं एवं किसानों को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।

ADVERTISEMENT