• Chhattisgarh
  • crime
  • SBI के मैनेजर के साथ धोखाधड़ी के मामले का खुलासा.. IG, SSP दुर्ग के सतत मार्गदर्शन में मिली टीम को सफलता…

SBI के मैनेजर के साथ धोखाधड़ी के मामले का खुलासा.. IG, SSP दुर्ग के सतत मार्गदर्शन में मिली टीम को सफलता…

भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर के साथ धोखाधड़ी के मामले का खुलासा..

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेन्ज , दुर्ग एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के सतत मार्गदर्शन में मिली टीम को सफलता…

राज्य में पहली बार नये तरीका वारदात से किये गये घटना का खुलासा।

*टीम ने दिल्ली से अलग अलग राज्यों के 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार।*

*गिरोह के मुख्य सरगना विनय सहित तीन सदस्य फरार।*

*03 खातों में धोखाधड़ी के करीबन 35 लाख रूपये कराये गये फ्रिज।*

▪️ *आरोपियों से 1.5 लाख नगद , एवं अलग – अलग बैंको के एटीएम कार्ड बरामद।*

▪️ *आरोपियों से संबंधित दर्जनो बैंक खातों को किया गया सील तथा उपल्बध रकम को किया गया फ्रिज।*

▪️ *गिरोह द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के शोरूम एवं बैंको के साथ दे चुके है घटना को अंजाम।*

▪️ *पूर्व में आरोपी गाजियाबाद मथुरा में धोखाधड़ी में मामले में हो चुके है गिरफ्तार।*
सायबर सेल एवं थाना मोहन नगर की कार्यवाही।*

दुर्ग – पत्रकार वार्ता में दुर्ग एसएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह द्वारा देश के अलग अलग राज्यों में घटना कर धोखधड़ी करने की जानकारी प्राप्त हुई हैं जिससे अन्य राज्यों के पुलिस से संपर्क किया जा रहा है । इनसे संबंधित बैंक खातों को फ्रिज किया गया है जिसकी जाँच की जा रही है । पूर्व में ये सभी आरोपी घण्टाघर गाजियाबाद में धोखाधड़ी के मामले में एक साथ है गिरफ्तार हो चुके है । आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
मामले में इनकी भूमिका सराहनीय रही निरीक्षक गौरव तिवारी प्रभारी सायबर सेल , निरीक्षक संतोष मिश्रा थाना प्रभारी बोरी , निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी मोहन नगर , उप निरीक्षक व्यास सिंह परमार , उप निरीक्षक पवन देवांगन , सउनि अशोक साहू , सउनि पूरनदास , प्र . आर . सूरज पाण्डेय , आरक्षक जुगनु सिंह , अनुप शर्मा , रिन्कू सोनी , उपेन्द्र यादव , शहबाज खान , फारूक खान , सनत भारती , सायबर सेल से सउनि शमित मिश्रा , प्र . आर . चन्द्रशेखर बंजीर , आरक्षक विजय शुक्ला , जावेद खान , निखिल साहू , विक्रान्त यदु , अभय राय , सुरेश दिनेश विश्वकर्मा , म . आर . आरती सिंह चौबे ।

ADVERTISEMENT