• Chhattisgarh
  • education
  • राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस के उपलक्ष पर क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया…

राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस के उपलक्ष पर क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया…

राजनांदगांव – कॉन्फ्लूएंट कॉलेज वाणिज्य विभाग के द्वारा राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस के उपलक्ष पर क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के बीकॉम बीसीए बीबीए एवं नर्सिंग के विद्यार्थियों ने भाग लिया कार्यक्रम प्रभारी कुमारी गायत्री केवट विभागाध्यक्ष वाणिज्य ने बताया कि विद्यार्थियों में उत्पादकता और गुणवत्ता से संबंधित जानकारी प्राप्त हो और इस तरह के कार्यक्रम के द्वारा प्रोत्साहित किया जा सकता है महाविद्यालय के डायरेक्टर से संजय अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि एक आत्मनिर्भर राष्ट्र के लिए स्वयं के जीवन निर्वाह और आर्थिक प्रगति के लिए उत्पादकता के महत्व को समझना अत्यंत आवश्यक है |
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रचना पांडे ने कार्यक्रम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उत्पादकता के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है जिससे कम संसाधनों के अधिकतम उपयोग से अधिकतम उत्पादन की योजना बनाई जा सके और हासिल भी किया जा सके|
कुछ प्रतियोगिता में कुल 6 समूह है जिससे उत्पादकता के संबंध में विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए |
1. What is the theme 2022.
2.who is president of national productivity council.
3.Full form of NPIA
4. Identify person by seeing picture.
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रशांत ,लक्ष्मी ,कोमल ,दुष्यंत ,नवीन अनुज समूह ने एवं द्वितीय स्थान जानवी ,दिशा ,फिजा ,दर्शिका, हबसीबा, सतविंदर समूह ने तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप से आयुष, नीरज, छवि ,देबचरण ,रिया ,अनामिका, दुर्गेश्वरी ,रुखसार ,शशि ,यामिनी के समूह ने प्राप्त किया |

ADVERTISEMENT