- Home
- Chhattisgarh
- crime
- 65 दिन 500 लोगो से पूछताछ 200 सीसीटीवी खंगालने के बाद इंजिनियर शिवांग चंद्राकर की जघन्य हत्या का खुलासा…
65 दिन 500 लोगो से पूछताछ 200 सीसीटीवी खंगालने के बाद इंजिनियर शिवांग चंद्राकर की जघन्य हत्या का खुलासा…
दुर्ग – पुलिस की बड़ी कार्यवाही..
दुर्ग आईजी ओपी पॉल ने पत्र वार्ता में आज किया खुलासा
इंजिनियर शिवांग चंद्राकर की जघन्य हत्या का खुलासा गले में रस्सी का फंदा लगाकर किया गया था हत्या…
साक्ष्य छुपाने बैग , जैकेट , और लोवर को झरझरा पुलिया के पास जला दिया था…
पुलिस की 06 टीमे लगी थी हत्या की गुत्थी सुलझाने में हाई प्रोफाईल मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने मे पुलिस को 65 दिन लगे …
अपहरण कर 30 लाख रूपये फिरौती लेने का था प्लान पुलिस के ज्यादा सक्रिय होने के कारण फिरौती लेने का प्लान बदल दिया…
महंगे कपडे और विलासता पूर्ण जीवन की चाह में दिया था घटना को दिया था घटना को अंजाम..
चंदखुरी गांव का पूर्व पंच निकला मास्टर मांइड एक लाख से कर्जे में था डूबा..
मास्टर माइंड अशोक देशमुख सहित तीन आरोपी गिरप्तार..
अशोक देशमुख पंच चुनाव हारने व रेगहा की जमीन को लेकर हुए विवाद को लेकर रखता था रंजिश..
आरोपी की पतासाजी में करीब 500 लोगो से हुई पूछताछ व 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये..
नाम आरोपीगण –
अशोक देशमुख
विक्की उर्फ मोनू देशमुख
बसंत कुमार साहू
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक , नरेश पटेल , गौरव तिवारी , उप निरीक्षक डुलेश्वर सिंह चन्द्रवंशी , सउनि अजय सिंह , राधेलाल वर्मा , नरेन्द्र सिंह राजपूत , पूर्ण बहादुर , शमित मिश्रा , प्र . आर . संतोष मिश्रा , चन्द्रशेखर बंजीर , आरक्षक जावेद खान , प्रदीप सिंह , जगजीत सिंग , तिलेश्वर राठौर , धीरेन्द्र यादव , चित्रसेन साहू , केशव साहू , अलाउद्दीन , हीरामन साहू , लव पाण्डेय , मोह , शमीम खान , अनूप शर्मा , शाहबाज खान , पन्नेलाल , संतोष गुप्ता , जुगनू सिंह , उपेन्द्र यादव , पंकज चतुर्वेदी , शोभित सिंहा की भूमिका उल्लेखनीय रही ।