- Home
- Chhattisgarh
- crime
- भिलाई में फिर मिली खून से लतपथ लाश फैली सनसनी…. हत्या की आशंका …मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी
भिलाई में फिर मिली खून से लतपथ लाश फैली सनसनी…. हत्या की आशंका …मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी
खून से लतपथ लाश मिलने से फैली सनसनी…. हत्या की आशंका …मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी
भिलाई ब्रेकिंग – खुर्सीपार थाना अंतर्गत आईटीआई परिसर के ग्राउंड में पेड़ के पास खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई दरअसल मामला देर रात का लग रहा है। सुबह जब आसपास के लोगों ने आईटीआई ग्राउंड पर खेलना कूदना शुरू किया तो किसी ने लाश को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी तत्काल मौके पर 112 पहुंच ,थाने के प्रभारी दुर्गेश शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुचे । लाश को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने सिर पर ने ताबड़तोड़ वार कर मारा जिससे उसकी मौत हो गई । बहरहाल पूरे मामले की जांच थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा की जा रही है मौत का क्या कारण है? पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला भी प्रारंभ हो गया है।