- Home
- Chhattisgarh
- crime
- खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से धारदार चाकू के साथ पकड़ा गया बदमाश… किसी बडी घटना को दे सकता था अंजाम…
खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से धारदार चाकू के साथ पकड़ा गया बदमाश… किसी बडी घटना को दे सकता था अंजाम…

भिलाई – थाना प्रभारी ने बताया की खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से धारदार चाकू के साथ पकड़ा गया बदमाश । किसी बडी घटना को दे सकता था अंजाम पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना । आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज बदमाश के विरुद्ध खुर्सीपार थाने में पूर्व में कई मामले दर्ज है । ज्ञात हो कि मुखबीर से सूचना मिली कि जोन 03 शिव मंदिर के पास खुर्सीपार में अवैध रूप से एक व्यक्ति अपने कमर मे धारदार चाकू छिपाकर रखा है कि सूचना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बी ० एन ० मीणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई विश्वास चंद्राकर के निर्देशन तथा थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस तत्काल एक टीम उप निरीक्षक सतीश साहू हमराह जोन 03 शिव मंदिर के पास खुर्सीपार पहुंचा जहां पर बदमाश पुलिस को देखकर लूकने छिपने लगा जिसे कड़ी मशक्कत से घेराबंदी कर पकड़ा गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक सतीश साहू आरक्षक राकेश अन्ना , चंदन सिंह , दीपक सिंह , की विशेष भूमिका रही ।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





