- Home
- Chhattisgarh
- crime
- आपसी पुरानी रंजिश पर युवक की हत्या… हत्या के 06 आरोपी गिरफ्तार… घटना में प्रयोग बेसबाल , चाकू , डण्डा बरामद…
आपसी पुरानी रंजिश पर युवक की हत्या… हत्या के 06 आरोपी गिरफ्तार… घटना में प्रयोग बेसबाल , चाकू , डण्डा बरामद…
पत्रकार वार्ता में सिटी एडिशनल एसपी ने छावनी थाना क्षेत्र में हुए हत्या खुलासा करते हुए बताया कि
आपसी पुरानी रंजिश पर युवक की हत्या…
हत्या के 06 आरोपी गिरफ्तार…
घटना में प्रयोग बेसबाल , चाकू , डण्डा बरामद…
दुर्ग – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बद्रीनारायण मीना , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर , श्रीमान् संजय ध्रुव , नगर पुलिस अधीक्षक महोदय छावनी कौशलेन्द्र देव पटेल के द्वारा क्षेत्र में बढ़ते अपराध की रोकथाम एवं गंभीर अपराध के आरोपियों की धर – पकड़ कर त्वरित कार्यवाही करने निर्देश मिलने पर प्रार्थी महेन्द्र कुमार यादव के द्वारा दिनांक 01.02.2022 को राकेश यादव के साथ पुरानी रंजिश को लेकर बेनू साहू के साथ मारपीट किये थे , इसी बात को लेकर राकेश यादव के साथ आरोपी ( 1 ) जागेश्वर साहू उर्फ जागो पिता बेनू साहू , ( 2 ) जितेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू पिता द्वारिका साहू ( 3 ) बेन कुमार साहू उर्फ बेनू पिता द्वारिका प्रसाद साहू ( 4 ) विकेश कुमार साहू पिता द्वारिका साहू ( 5 ) राजेश साहू पिता स्व . तेजराम साहू तथा ( 6 ) पी . कुणाल पिता पी शंकर राव के विरूद्ध थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना छावनी में अपराध क . 36 / 2022 धारा 302 , 34 भादवि पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से घटना में प्रयोग किये गए धारदार चाकू , बेसबाल एवं डण्डा जप्त कर सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । आरोपियों के धर – पकड़ में उनि . रमेन्द्र यादव , उनि नरेश सार्वा , प्रआर . आनंद तिवारी , जसपाल सिंह , आरक्षक नितीन सिंह , छत्रपाल बिसेन , जीतनारायण , आरक्षक गुनित निर्मलकर , आरक्षक अनिल तिवारी , महिला आरक्षक एलिसा का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।