• Chhattisgarh
  • समाजसेविका श्रीमती नीतू श्रीवास्तव द्वारा वित्तमंत्री द्वारा घोषित बजट की घोषणा की सराहना की…

समाजसेविका श्रीमती नीतू श्रीवास्तव द्वारा वित्तमंत्री द्वारा घोषित बजट की घोषणा की सराहना की…

समाजसेविका श्रीमती नीतू श्रीवास्तव द्वारा वित्तमंत्री द्वारा घोषित बजट की घोषणा की सराहना की…

दुर्ग – श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था की संस्थापिका एवं अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव ने वित्तमंत्री द्वारा जो महिला हित में बजट की घोषणा की गई है उसकी सराहना की ओर कहा कि ये स्वागत योग्य है, मैं इसका स्वागत करती हूँ कि वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने स्त्री फर्ज निभाया, परन्तु यह घोषणा सिर्फ स्त्री होकर स्त्री के लिए सोचना मात्र नही है बल्कि महिलाओ को संगठनात्मक रूप सशक्त बनाना हैताकि महिला की भूमिका भी समाज के अग्रिम पंक्तियों में शामिल हो सके चाहे वह मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनबाड़ी की बात हो इससे न केवल महिलाओ की सक्रियता में वृद्धि होगी बल्कि उनकी प्रतिभाओ का समाज के समक्ष प्रदर्शन भी हो सकेगा जब महिलाएं ससक्त होगी तो परिवार,समाज और देश भी ससक्त हो जायेगा।अब समय आ गया है हिंदुस्तान की जनता को परिवार ,समाज से आगे निकलकर देश हित मे अपना योगदान देना अति आवश्यक हो गया है।इसका सकारात्मक प्रभाव आने वाली पीढ़ी पर भी पड़ेगी।

ADVERTISEMENT