• Chhattisgarh
  • बजट जनता के लिए अमृत की तरह : जितेंद वर्मा

बजट जनता के लिए अमृत की तरह : जितेंद वर्मा

बजट जनता के लिए अमृत की तरह : जितेंद वर्मा

पाटन। छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल के स्थायी सचिव जितेंद वर्मा नेकेंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन  द्वारा पेश किए गए चौथे बजट को सर्वहारा वर्ग के हित में बताते हुए कहा कि यह बजट अमृत बजट साबित होगा। उन्होंने एक बयान में कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने वाला यह बजट सबका साथ सबका विश्वास के मूल मंत्र पर आधारित है और इसमें महिलाओं ,युवाओ, किसानों, लघु उद्यमियों गांव, गरीबो और व्यापारियों सभी का ख्याल रखा गया है। यह बजट आपदा में भी आत्मनिर्भर भारत के अवसर को आश्वस्त करने वाला है। यह वैश्विक आर्थिक तंगी और मंदी के बीच विश्वास और विकास को आत्मनिर्भर भारत की डोर से बांधता बजट है। श्री वर्मा ने कहा कि यह समेकित बजट है। जिसमे गरीब ग्रामीण सीमावर्ती क्षेत्र और पूर्वोत्तर में रहने वालों सहित समाज के हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है।आम आदमी के लिहाज से अच्छा बजट है। यह एक बूस्टर शॉट की तरह है जो देश के पैसे को देश में ही रखते हुए विनिर्माण क्षेत्र को गति प्रदान करेगा।
पूरी दुनिया मे वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आर्थिक अर्थ व्यवस्था चरमरा गए ऐसे समय मे भारत के अर्थ व्यवस्था को अच्छे तरिके से पेश किया गया है।

ADVERTISEMENT