• Chhattisgarh
  • crime
  • सुपेला क्षेत्र के सात साल पुराने चोरी के मामले का खुलासा… 80 ग्राम सोना के साथ दो आरोपी गिरफ्तार…

सुपेला क्षेत्र के सात साल पुराने चोरी के मामले का खुलासा… 80 ग्राम सोना के साथ दो आरोपी गिरफ्तार…

 

सुपेला क्षेत्र के सात साल पुराने चोरी के मामले का खुलासा…

80 ग्राम सोना के साथ दो आरोपी गिरफ्तार…

110 ग्राम सोना रखा गया था गिरवी
प्रार्थी के ही बेटे और भांजे ने मिलकर की थी चोरी।

भिलाई – पत्रकार वार्ता लेकर एएसपी ने बताया प्रार्थी शिवलखन चौधरी निवासी चिंगरी पारा वार्ड -5 सुपेला ने सात साल पहले वर्ष 2015 में अपने चिंगरी पास स्थित मकान में तिजौरी में रखा सोने के जेवरा चोरी होने की रिपोर्ट सुपेला थाने में करवाया था । प्रार्थी का परिवार जब अपने चिंगरी पारा वार्ड में स्थित मकान से पांच रास्ता स्थित नये मकान में शिफ्ट हो रहा था उस दौरान चोरी की वारदात की जानकारी उन्हें हुई थी । इस दौरान अचानक चोरी गये चांदी के जेवरात घर के बरामदे में पड़े मिले । परन्तु सोने का लगभग 20 तोला जेवरात गायव था । प्रार्थी के परिवार को यह बात समझ से परे थी कि सोने के जेवरात को ले जाकर चांदी के जेवरात को चोर ने क्यों आपस फेंक दिया है । परिवारजनों में एक दूसरे के ऊपर शक संदेह का भी दौर चला ।
सुपेला पुलिस के द्वारा बहुत पुराने मामले में रूचि दिखाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल की रिकवरी का महत्त्वपूर्ण कार्य किया गया है । इस महत्वपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी , सुपेला निरीक्षक सुरेश ध्रुव , उप निरी . प्रमोद श्रीवास्तव , प्र.आर भरत यादव, आरक्षक विकास तिवारी , जुनैद सिद्धीकी , उपेन्द्र सिंह , नियाज खान का विशेष योगदान रहा ।

 

ADVERTISEMENT