- Home
- Chhattisgarh
- कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने बंधुआ तालाब का किया आकस्मिक निरीक्षण… कार्ययोजना बनाकर क्रमबद्ध तरीके से कार्य करने के दिये निर्देश…
कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने बंधुआ तालाब का किया आकस्मिक निरीक्षण… कार्ययोजना बनाकर क्रमबद्ध तरीके से कार्य करने के दिये निर्देश…

कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने बंधुआ तालाब का किया
आकस्मिक निरीक्षण…
कार्ययोजना बनाकर क्रमबद्ध तरीके से कार्य करने के दिये निर्देश…
नारायणपुर – कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज जिला मुख्यालय स्थित बंधुआ तालाब का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालाब की भौगोलिक स्थिति व अब तक किये गये सफाई कार्य की जानकारी ली। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बंधुआ तालाब के सफाई कार्य को नये सिरे से प्रारंभ करने हेतु बेहतर कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य का प्राक्कलन तैयार करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि तालाब के सफाई कार्य को पूर्ण करने हेतु कार्ययोजना बनाकर क्रमबद्ध तरीके से कार्य करें और कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबिन अली, जल संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





