- Home
- Chhattisgarh
- crime
- चोरी के मामले में 2 को 36 घंटे में दुर्ग पुलिस ने पकड़ा… वही सामान को भी पुलिस ने किया बरामद…
चोरी के मामले में 2 को 36 घंटे में दुर्ग पुलिस ने पकड़ा… वही सामान को भी पुलिस ने किया बरामद…

भिलाई – छावनी थाना अंतर्गत हुए एक चोरी के मामले में दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता ज्वेलर्स दुकान में नकबजनी करने वाले 36 घंटे में पकड़ाया, आरोपियों के पास से लाखो के सामानों की हुई बरामदगी, दोनों अंतर राज्य नकबजन शहर में रहकर करते थे चोरी… सीसीटीवी ने दिलाई सफलता इस कार्रवाई में आर डी गेन्द्रे, पूर्ण बहादुर, अनिल सिंह, संतोष गुप्ता, रिंकू सोनी, अनूप शर्मा, अरविंद मिश्रा, सत्येंद्र , एवन बंछोर की सराहनीय भूमिका रही….
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





