- Home
- Chhattisgarh
- विगत बीस दिनों में बकायादारों से 02 करोड़ 58 लाख रुपए से अधिक की राजस्व वसूली… कार्यवाही के दौरान शहर वृत्त के 1332 बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली कटी…
विगत बीस दिनों में बकायादारों से 02 करोड़ 58 लाख रुपए से अधिक की राजस्व वसूली… कार्यवाही के दौरान शहर वृत्त के 1332 बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली कटी…

विगत बीस दिनों में 2207 बकायादारों से 02 करोड़ 58 लाख रुपए से अधिक की राजस्व वसूली…
कार्यवाही के दौरान शहर वृत्त के 1332 बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली कटी…
दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शहर वृत्त(दुर्ग शहर संभाग, भिलाई पूर्व संभाग, भिलाई पश्चिम संभाग) के अंतर्गत विगत बीस दिनों में 2207 निम्नदाब उपभोक्ताओं सेे 02 करोड़ 58 लाख रुपए से अधिक की वसूली की गई। इस दौरान बकाया भुगतान नहीं करने वाले 1332 निम्नदाब उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिये गये।
गौरतलब है कि वितरण कंपनी द्वारा बकाया राजस्व के लक्ष्य को हासिल करने निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। बिजली कंपनी द्वारा अपने उपभोक्ताओं को निर्धारित समयावधि पर बिजली बिल के भुगतान के लिए बिल वितरण की व्यवस्था के साथ-साथ ‘‘मोर बिजली एप’’ एवं अन्य ऑनलाइन सुविधाएं दी जा रही है। बिजली बिल के देयको के भुगतान में विलंब होने पर उपभोक्ताओं को बार-बार ध्यान आकृष्ठ कराया जा रहा है, जिससे वे देयक समय पर जमा कर देवें। मैदानी अधिकारी एवं उनकी टीम बकायेदार उपभोक्ताओं के पास स्वयं पहुंचकर उनसे बिजली बिल जमा करने का अनुरोध कर रहे हैं।
शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता तरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान लक्ष्य पूर्ति के अनुरूप निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए शहर वृत्त के 3539 बकायेदार उपभोक्ताओं से संपर्क किया गया, जिनमें से 2207 निम्नदाब उपभोक्ताओं सेे 02 करोड़ 58 लाख रुपए से अधिक की वसूली की गई। बकाया भुगतान नहीं करने वाले 1332 निम्नदाब उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिये गये एवं विद्युत विच्छेदन के पश्चात् बकाया राशि जमा करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन पुनः जोड़ दिए गए।
दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने बकायेदार उपभोक्ताओं से विद्युत देयकों का भुगतान नियमित रूप से करने हेतु अपील किया है। उन्होंने अधिकारियों से उपभोक्ताओं को ‘‘मोर बिजली एप’’ डाउनलोड करने हेतु प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा निर्मित “मोर बिजली ऐप” के माध्यम से उपभोक्ता नवीनतम बिजली बिल का विवरण, बिजली बिल पेमेंट की जानकारी, बिजली सप्लाई संबंधी शिकायत, बिल भुगतान का विवरण, बिजली बिल हॉफ योजना में प्राप्त छूट की जानकारी, मींटर रीडिंग भेजने आदि की सुविधा ले सकते हैं।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





