- Home
- Chhattisgarh
- politics
- पार्षद दया ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अध्यक्ष सिद्दीकी से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद, अल्पसंख्यक मामलों पर की चर्चा…
पार्षद दया ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अध्यक्ष सिद्दीकी से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद, अल्पसंख्यक मामलों पर की चर्चा…
पार्षद दया ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अध्यक्ष सिद्दीकी से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद, अल्पसंख्यक मामलों पर की चर्चा…
– बोलबम समिति द्वारा किए जनहितकारी कामों की दी जानकारी
– भोले बाबा की बारात में आने दिया न्यौता
भिलाई। भिलाई नगर निगम वार्ड 44 के भाजपा पार्षद व बोलबम एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने आज रायपुर में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब जमाल सिद्दीकी से मुलाकात की। दया ने पुष्पगुच्छ से स्वागत कर उनसे आशीर्वाद लिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्दीकी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करने रायपुर पहुंचे थे। दया ने भिलाई में 10-12 वर्षों से महाशिवरात्रि पर लगातार निकाली जा रही भोले बाबा की बारात के बारे में बताया। उन्हें आगामी शिवरात्रि में निकलने वाली बारात में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी दिया गया। वहीं उनकी समिति द्वारा किए जा जनहितकारी कार्यों की भी स्टेप-टू-स्टेप जानकारी दी गई। इसके साथ ही अल्पसंख्यक के तमाम मामलों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्दीकी ने दया को पार्षद निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं दीं। इस मुलाकात के दौरान छग अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी व पूर्व अध्यक्ष डॉ. सलीम राज सहित कई अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद थे।