• Chhattisgarh
  • politics
  • सीएम भूपेश बघेल कि सरकार मे कांग्रेस गांव के साथ ही साथ शहरों मे भी मजबूत हो गई है, ये ही चुनाव परिणाम बताता है – अय्यूब खान

सीएम भूपेश बघेल कि सरकार मे कांग्रेस गांव के साथ ही साथ शहरों मे भी मजबूत हो गई है, ये ही चुनाव परिणाम बताता है – अय्यूब खान

 

सीएम भूपेश बघेल कि सरकार मे कांग्रेस गांव के साथ साथ ही शहरों मे भी मजबूत हो गई है ये ही चुनाव परिणाम बताता है — अय्यूब खान

दुर्ग – छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , प्रदेश कांग्रेस केमटी अध्यक्ष मोहन मरकाम , युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी,मुख्यमंत्री सुपुत्र चैतन्य बघेल , प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं युवा कांग्रेस संगठन प्रभारी अमरजीत चावला से अय्यूब ख़ान पुर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोकसभा दुर्ग ने सौजन्य मिलकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी कि शानदार जीत कि बधाई दी ।

अय्यूब ख़ान बताया कि विपक्ष के द्वारा अफवाह उड़ाई जाती रहीं है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शहरी और नगरी इलाकों मजबूत नहीं है जिसका जवाब अभी हुये नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस ने जो शानदार जीत अर्जित कर विपक्ष के उस अफवाहों का सटीक जवाब सीधे शहरी नगरी निकाय के मतदाताओं ने कांग्रेस को एकतरफा जीत दिला कर दिया है ।

जीत का श्रेय प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , प्रदेश मंत्रीगण , कांग्रेस के विधायको , कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को जाता है प्रदेश भूपेश सरकार जिन्होंने जनता के लिय लाभकारी योजनाएं बनाई क्रियावान करवाया और कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओ ने प्रचार प्रसार किया है।

नगरी निकाय क्षेत्र में लागू ये कि योजनाएं है स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय स्कूलों को खोलना, छत्तीसगढ़ बेरोजगार युवाओं के लिये शासकीय भर्ती मे रोजगार उपलब्ध करवाना साथ ही रोजगार देना वाले संसाधन और उपक्रम उपलब्ध करवाना , बिजली कटौती से मुक्त सस्ती बिजली देनेवाला प्रदेश बना है , जमीन रजिस्ट्री के दरो मे कमी करना , शहरी और नगरी इलाकों निर्धारित सीमा तक बिल्डिंग परमिशन ना लेने से छुट देना ,सड़कों मे घूमते गौवंश आवारा पशओं के लिऐ शहरी क्षेत्रों में गौठान बनाकर आगे और बनाने योजना तैयार करना, मूलभूत सुविधाओं के करो मे भी कटौती करना , शहरी एवं तहसील के छोटे बड़े दुकानदारों व्यापारियों का सीधा फ़ायदा राजीव गांधी नयाय योजनाएं के अंतर्गत लाभ मिलना जिसमे किसानों को दी जा रहीं बोनस राशी और अनुदान राशि का होना है, शहर शहर रोड निर्माण,चौड़ीकरण, चौक चौराहे और तालाबों सौंदर्यकरण ,गार्डन निर्माण, रात्रि को छत्तीसगढ़ के हर शहरी इलाको मे प्रमुख सड़को और चौक चौराहे पर रातो को जगमगाने वाली लाइटो श्रृंखला खंबो मे भी देखी जा सकती इसी तरह अनेक विकस कार्य छत्तीसगढ़ में अनवरत जारी है जो नवा छत्तिसगढ़ गढ़ता छत्तीसगढ़ और बढ़ता छत्तिसगढ़ कि यहां निवासियों कि परिकल्पना को भूपेश बघेल सरकार पुरी करने में लगी है।

ADVERTISEMENT