- Home
- Chhattisgarh
- सोनपुर, सुरेगांव एवं निपानी उपकेंद्रों में 01 करोड़ 72 लाख 95 हजार रुपए की लागत से 3.15 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत… लगभग 30 गांवों के उपभोक्ता होंगे लाभान्वित…
सोनपुर, सुरेगांव एवं निपानी उपकेंद्रों में 01 करोड़ 72 लाख 95 हजार रुपए की लागत से 3.15 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत… लगभग 30 गांवों के उपभोक्ता होंगे लाभान्वित…

सोनपुर, सुरेगांव एवं निपानी उपकेंद्रों में 01 करोड़ 72 लाख 95 हजार रुपए की लागत से 3.15 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत…
लगभग 30 गांवों के उपभोक्ता होंगे लाभान्वित
दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज के साथ निर्बाध विद्युत सप्लाई देने के लिए अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा विभागीय संभाग भिलाई के पाटन वितरण केंद्र के अंतर्गत स्थित 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र(सबस्टेशन) सोनपुर(खम्हरिया) में 47 लाख 25 हजार रुपए की लागत से, विभागीय संभाग बालोद के सुरेगांव वितरण केंद्र के अंतर्गत 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र सुरेगांव में लगभग 66 लाख रुपए की लागत से एवं वितरण केंद्र करहीभदर के अंतर्गत 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र निपानी में 59 लाख 66 हजार रुपए की लागत से 3.15 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाकर उर्जीकृत किया गया है, जिससे उपकेंद्रों के अंतर्गत आने वाले लगभग 60 गांवों के उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी। तीनों उपकेंद्रों में एक-एक अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ गई है, जिससे ओवरलोड की समस्या का निराकरण हो गया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर ने बताया कि उक्त कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत पूर्ण किया गया है। श्री जामुलकर ने इसे क्षेत्र में सतत विद्युत आपूर्ति के लिए सराहनीय कार्य बताते हुए कहा कि तीनों 33/11 के.व्ही. सबस्टेशनों में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के लग जाने से उपकेंद्र सोनपुर के अंतर्गत ग्राम सोनपुर, सिपकोन्हा, तर्रीघाट, खम्हरिया, डंगनिया, तेलीगुण्डरा, खर्रा, जरवाय एवं बरबसपुर, उपकेंद्र सुरेगांव के अंतर्गत ग्राम सुरेगांव, भेड़ी, मुड़िया, मुड़खुसरा, भीमकन्हार, परसडीह, अहिबरन नवगांव, घिना, कसहीकला, गरेनडीह, गोड़मरा, भंडेरा, हतौद एवं किसना तथा उपकेंद्र निपानी के अंतर्गत ग्राम निपानी, सोपुर, गोड़री, नगाडबरी, अर्जुनी एवं तमोरा के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता श्री ए.के.गौराहा कार्यपालन अभियंता श्री पी.के.शर्मा एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि पॉवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहें हैं। अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





