• Chhattisgarh
  • politics
  • भाजपा केंद्रीय चुनाव कार्यालय में भिलाई नगर निगम चुनाव के भाजपा के सभी 70 पार्षद प्रत्याशियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित…

भाजपा केंद्रीय चुनाव कार्यालय में भिलाई नगर निगम चुनाव के भाजपा के सभी 70 पार्षद प्रत्याशियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित…

 

भिलाई – आज भारतीय जनता पार्टी के सुपेला स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में भिलाई नगर निगम चुनाव के भाजपा के सभी 70 पार्षद प्रत्याशियों की महत्वपूर्ण बैठक रखी गयी। आज की इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय वैशाली नगर से विधायक विधारतन भसीन भिलाई नगर निगम चुनाव के प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिरीष अग्रवाल,भाजपा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र साहू जिला महामंत्री मार्कण्डेय तिवारी, शंकरलाल देवांगन उपस्थित थे आज की बैठक में भाजपा के सभी पार्षद प्रत्याशियों को सम्बोधित करते हुए भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि हम नगर निगम अपनी जीत को आश्वस्त है जिस तरह से कार्यकर्ताओं के मन मे उत्साह एवं जनता ने जो समर्थन किया है।इससे स्पष्ट नजर आ रहा है कि हम विशाल विजय की ओर बढ़ रहे है।प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने सभी प्रत्याशियों से जल्द से जल्द मतदान अभिकर्ता बनाने के निर्देश दिए एवं ऐसे व्यक्ति को अभिकर्ता बनाने को कहा कि जो वरिष्ठ हो सूझ-बूझ वाला हो और पहले भी मतदान अभिकर्ता का कार्य कर चुका हो।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने पार्षद प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने भय का वातावरण निर्मित कर कथित तौर पर जीत की बात कह रही थी लेकिन जिस तरह से जनसमर्थन भारतीय जनता पार्टी व प्रति रुझान देखने को मिला हमारी जीत निश्चित होगी।
इस अवसर पर विधायक विधारतन भसीन ने कहा कि हमे जनसमर्थन से स्पष्ट हो रहा है कि हम बेहतर प्रदर्शन कर जनता की सेवा के लिए हमेशा की तरह कार्य करते रहेंगे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय ने कहा भिलाई में इस बार निश्चित ही भाजपा का कमल निशान खिलने वाला है हम अपनी जीत के प्रति आस्वस्त है।आज के इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के सभी पार्षद प्रत्याशीगण एवं सभी कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT