- Home
- Chhattisgarh
- politics
- नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने जारी किया रिसाली नगरीय निकाय का घोषणा पत्र… विकास के वादे के साथ हमने उम्मीदों के दस्तावेज को तैयार किया है : कौशिक
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने जारी किया रिसाली नगरीय निकाय का घोषणा पत्र… विकास के वादे के साथ हमने उम्मीदों के दस्तावेज को तैयार किया है : कौशिक
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने जारी किया रिसाली नगरीय निकाय का घोषणा पत्र…
विकास के वादे के साथ हमने उम्मीदों के दस्तावेज को तैयार किया हैःकौशिक…
भिलाई। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने रिसाली चुनाव कार्यालय में भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान कहा कि समग्र विकास के संकल्प के साथ भाजपा का उम्मीदवार मैदान पर है। हमें जनता का व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। हम रिसाली के समग्र विकास के लिये हमने उम्मीदों के दस्तावेज को तैयार किया है। उन्होंने कहा कि रिसाली की जनता को कांग्रेस ने छला है। अब वक्त कांग्रेस को करारा जवाब देना का है। हमने जो दस्तावेज तैयार किया है। उसमें जनता के उम्मीदों मुताबिक रिसाली के विकास पर बल दिया गया है। इस दौरान प्रदेश महामंत्री किरण देव, पूर्व मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, पूर्व विधायक जागेश्वर साहू, जिला भाजपा संगठन प्रभारी पूरंदर मिश्रा, श्रीमती माया बलेचंदन, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
………………………………………..
*हर वार्ड के विकास की जिम्मेदारी हमारीःकौशिक*
*नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने किया कई वार्डों में जनसंपर्क*
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने रिसाली के कई वार्डों जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने भाजपा के पार्षद उम्मीदवारों को समर्थन देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रिसाली नगरीय निकाय चुनाव में हम ने भाजपा को जनता के समक्ष एक मजबूत विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया है।कांग्रेस ने रिसाली की जनता को छला है।नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि विकास की नयी तस्वीर के लिये भाजपा को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने 39,40 सहित कई वार्डों का दौरा किया।