• Chhattisgarh
  • health
  • टीका महाभियान के लिए 800 वैक्सीनेटर तैयार, घर-घर पहुंचकर लोगों को लगाएंगे टीका… सेंटर में भी होगी सुविधा, सुबह और शाम मोबाइल टीम घूमेगी ताकि कामकाजी लोग घर पर ही टीका लगा सकें…

टीका महाभियान के लिए 800 वैक्सीनेटर तैयार, घर-घर पहुंचकर लोगों को लगाएंगे टीका… सेंटर में भी होगी सुविधा, सुबह और शाम मोबाइल टीम घूमेगी ताकि कामकाजी लोग घर पर ही टीका लगा सकें…

टीका महाभियान के लिए 800 वैक्सीनेटर तैयार, घर-घर पहुंचकर लोगों को लगाएंगे टीका…

सेंटर में भी होगी सुविधा, सुबह और शाम मोबाइल टीम घूमेगी ताकि कामकाजी लोग घर पर ही टीका लगा सकें…

दुर्ग  – कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जिले की सबसे बड़ी मुहिम बुधवार को होगी। इसके लिए रणनीति बना ली गई है और टीमों को जिम्मेदारी दी गई हैं। इस महती कार्य के लिए उन्हें पूरा प्रशिक्षण दे दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने बताया कि प्रशासन ने जिले भर में 800 वैक्सीनेटर की टीम लगाई है। यह वैक्सीनेटर सेंटर में भी उपलब्ध होंगे और डोर टू डोर कैंपेन भी करेंगे। उन्होंने बताया कि सुबह और शाम दोनों ही समय मोबाइल टीम लोगों के घर-घर पहुंचेगी और टीकाकरण के लिए छूट गये लोगों को टीका लगाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों समय इसलिए मोबाइल टीम के लिए चुने गये हैं क्योंकि अधिकतर कामकाजी लोगों के इस समय मिलने की संभावना होगी। जो किसी कारण सुबह टीके के लिए चूक गये, वो शाम की पाली में अपना टीका लगा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए सेंटर में भी टीके लगाने की व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में एवं नगरीय निकायों में इसके टीके लगाने के लिए सेंटर बनाये गये हैं। उल्लेखनीय है कि इस महती अभियान के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया है। मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम घर-घर घूमकर लोगों से अपील कर रही हैं कि इस महाभियान में हिस्सा लेकर टीका जरूर लगवाएं। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने भी लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने अब तक टीका नहीं लगवाया है। वे टीका जरूर लगवा लें। कलेक्टर ने बताया कि डोर टू डोर कैंपेन के माध्यम से निःशक्त एवं बुजुर्ग लोगों को भी जिन्हें सेंटर तक जाने में तकलीफ हो रही थी, टीकाकरण की सुविधा मिल पायेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड से सुरक्षा का दायरा बढ़ाने के लिए यह बहुत जरूरी है कि सबको टीका लगे। इसलिए अपने घर के लोग जो छूट गये हैं अथवा अपने परिचित जिन्हें टीका नहीं लगा है, उन्हें कल महाभियान के माध्यम से टीका लगाने प्रेरित करें। सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है। वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने से लेकर टीमों की नियुक्ति तक पूरी कार्ययोजना बनी है। इसके साथ ही व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को अपील भी की गई है कि टीका लगाने जरूर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सुबह से देर शाम तक चलने की वजह से इस बात की पूरी संभावना है कि टीकाकरण महाभियान में अधिकतम लोग अपनी हिस्सेदारी करें।

ADVERTISEMENT