• Chhattisgarh
  • politics
  • पार्षद प्रत्याशियों द्वारा ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर ,मतदान अपने – अपने पक्ष में करने की कर रहे हैं मतदाताओं से अपील…….

पार्षद प्रत्याशियों द्वारा ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर ,मतदान अपने – अपने पक्ष में करने की कर रहे हैं मतदाताओं से अपील…….

जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है ,वैसे – वैसे पार्षद प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क भी तेजी से किया जा रहा है….

भिलाई – नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद प्रत्याशी चयन से लेकर नामांकन दाखिल की प्रक्रिया एवं नामांकन वापसी की प्रकिया समाप्त होने के बाद से लगातार राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशी सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव प्रचार – प्रसार व घर जाकर जनता से अपने पक्ष में वोट करने की बात वार्ड वासियों से कर रहे हैं। उसी कड़ी में आज नगर निगम भिलाई के वार्ड 21 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किरण लोहिया वार्डों में भ्रमण कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील वार्ड वासियों से कर रही है। वही इस वार्ड से भाजपा की प्रत्याशी रीता सिंह ,कांग्रेस की प्रत्याशी नेहा साहू, निर्दलीय प्रत्याशी कीर्ति प्रदीप गुप्ता, निर्दलीय प्रत्याशी उमा यादव सहित एक अन्य प्रत्याशी भी वार्ड नंबर 21 से जोर शोर से प्रचार प्रसार में जुटी।

ADVERTISEMENT