- Home
- Chhattisgarh
- politics
- भाजपा नेत्री उन्नी ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के सामने टिकट ना मिलने से नाराज होकर फेकी कुर्सी…
भाजपा नेत्री उन्नी ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के सामने टिकट ना मिलने से नाराज होकर फेकी कुर्सी…
भाजपा नेत्री उन्नी ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के सामने टिकट ना मिलने से नाराज होकर कुर्सी फेकी…
भिलाई ब्रेकिंग – नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भाजपा कार्यालय सुपेला गदा चौक के पास उद्घाटन होने के बाद कार्यालय के अंदर टिकट न मिलने से नाराज कार्यकर्ता का गुस्सा वरिष्ठ नेताओं के सामने फूटा । इनमें प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे व चुनाव प्रभारी नगर निगम भिलाई के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, भाजपा नेता राकेश पांडे व विधायक विद्या रतन भसीन सहित पूर्व विधायक सांवलाराम डाहरे के सामने सेक्टर 10 की भाजपा नेत्री सुमन उन्नी ने अपना गुस्सा उतारते हुए नेताओं के समक्ष सीधे राकेश पांडे से सवाल की 30 साल से हम भाजपा का झंडा डंडा लेकर काम कर रहे हैं । टिकट क्यों नहीं दी जा रही है। गुस्साई उन्नी ने कुर्सी को भी पटका और माहौल गरमा गया और पार्टी कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई । लगातार सवाल राकेश पांडे से पूछ रही यह महिला कार्यकर्ता वही हेमंत उर्फ हरेंद्र खरे ने भी सवाल किया कि जितने वालों को क्यों नहीं टिकट दी जा रही भाजपा में। आगे मोहम्मद इरफान इस्लामनगर ने भी आपत्ति जताते हुए कहा कि भाजपा ने एक भी मुस्लिम प्रत्याशी इस निकाय चुनाव में नहीं उतारा है जबकि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में फरीदनगर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। कार्यकर्ता टिकट की आस लगाए प्रत्याशियों में भारी गुस्सा नेताओं के समक्ष दिखा। उधर इस मामले में भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि कोई अनुशासनहीनता नहीं हुई है राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे ने इस मामले में कहा कि कार्यकर्ताओं व नेताओं को मना लिया जाएगा महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम शुक्ला ने कहा कि हर परिवार में छोटी मोटी बातें होती रहती हैं हर सभी को खुश कर पाना संभव नहीं है सुमन ने सहित अन्य लोगों को मना लिया जाएगा। वही सुमन उन्होंने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि मुझे हर हाल में भाजपा का भी फॉर्म चाहिए । वही सुमन उन्नी की मान मनोबल महिला कार्यकर्ताओं पदाधिकारी करते रहे