• Chhattisgarh
  • politics
  • इस बार निर्दलियों के बिना नही बनेगा कोई महापौर और सभापति – वशिष्ठ नारायण मिश्रा

इस बार निर्दलियों के बिना नही बनेगा कोई महापौर और सभापति – वशिष्ठ नारायण मिश्रा

इस बार निर्दलियों के बिना नही बनेगा कोई महापौर और सभापति – वशिष्ठ नारायण मिश्रा

भिलाई – सेक्टर के वार्ड 54 दक्षिण से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फिर एक बार तोल ठोक रहे है। नामांकन दाखिल करने के बाद हमसे बात करते हुए वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने कहा कि सुविधाओं का भिलाई अब समस्याओं का भिलाई हो गया है। अब यह भिलाई बीमार और बुजुर्ग हा गया है। अब तक की बनी सरकार में बिना निर्दलियों के कोई भी सभापति और महापौर नही बन पाया चाहे वह राजेन्द्र अरोरा, श्माम सुंदर राव या राम ईकबाल मिश्रा या नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन का कार्यकाल हो। हर बार निर्दलियों का सहारा लेकर ही बने है। इस बार भी बिना निर्दलियों के कोई भी महापौर और सभापति नही बन पायेगा। निर्दलीय ही तय करते आये है और इस बार भी वही तय करेंगे। श्री मिश्रा ने कहा कि वह इस बार चुनाव प्रचार नही करेंगे। कोई झंडा, बेनर, पोस्टर नही दिखेगा। घर बैठकर ही चुनाव लड़ूंगा। उन्होने लोगों से अपील की है कि मतदान आवश्य करे किसी के प्रभाव से नही बल्कि स्वभाव से मतदान करें और ऐसा कीर्तिमान स्थपित करें । उन्होंने पूरे दावे के साथ कहा कि पूरे निगम में इस बार मैं सर्वोच्च मतो से मैं विजयी होऊंगा। टाउनशिप में मूलभूत सुविधाएं दम तोड़ रही है। दस वर्षों में टाउनशिप का जो विकास कार्य होना चाहिए वह नही हो रहा है। बिजली बिल हाफ का लाभ भी टाउनशिप के रहवासियों को नही मिल रहा है। संपत्तिकर आधा की बात कहने वाली सरकार ने इस टेक्स को 22 प्रतिशत बढा दिया है। आने वाले समय में जो भी यहां महापौर बनेंगे उसे वेतन देने के लिए भी सोचना पड़ेगा क्योंकि निगम पूरी तरह से कंगाल हो गया है।

ADVERTISEMENT