- Home
- Chhattisgarh
- crime
- जिला दुर्ग में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्नं रुप से संपन्न कराने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया…
जिला दुर्ग में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्नं रुप से संपन्न कराने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया…
जिला दुर्ग में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्नं रुप से संपन्न कराने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया…
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा दिया महत्वपूर्ण दिशा निर्देश।*
आगामी स्थानीय निकाय 2021 के मद्देनजर दिनांक 30.11.2021 को सीए बिल्डिंग सिविक सेंटर भिलाई में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग ओ.पी.पाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बीएन मीणा के निर्देशन में एक दिवसीय स्थानीय निकाय निर्वाचन 2021 का कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात सर्वप्रथम कार्यशाला में मुख्य रूप से उपस्थित पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री ओ.पी. पाल के द्वारा विषय वस्तु के बारे में बता कर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्नं रूप से संपन्न कराने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। जिसमें उन्होंने संबोधन में कहा कि चुनाव को निष्पक्षता के साथ, दृढ़ता के साथ एवं नियमों को ना पालन करने वाले के ऊपर त्वरित कार्यवाही करने, गुंडे बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री बी.एन. मीणा के द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया गया, उनके द्वारा बताया गया कि हर पर्व की तरह एक पर्व चुनावी पर्व भी होता है जिसे शांतिपूर्वक, निर्विघ्नं रूप से संपन्न करवाने की जिम्मेदारी पुलिस की होती है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण सूचना संकलन एवं समय पर त्वरित कार्यवाही करने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय कुमार ध्रुव के द्वारा पीपीटी के माध्यम से स्थानीय चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – आदर्श आचार संहिता का मतलब, फ्लाइंग स्क्वाड, निर्वाचन संबंधी कानून, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, चुनाव के पहले एवं बाद में किए जाने वाले कार्य, फोर्स डेप्लॉयमेंट, सूचना संकलन, पोलिंग बूथ में किए जाने वाले कार्य, क्या करें, क्या ना करें आदि महत्वपूर्ण पॉइंट्स पर प्रकाश डालकर जानकारियां साझा करते हुए , उपस्थित अधिकारियों/,कर्मचारियों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनको कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
मंच का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनंत कुमार साहू के द्वारा किया गया। जिनके द्वारा 100 से अधिक अधिकारियों/कर्मचारियों को चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। निकाय चुनाव को सुरक्षात्मक एवं निर्विघ्नं रूप से संपन्न कराने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से चुनाव संबंधी नियम कानून के बारे में बता कर सभी को जागरूक कराया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय सेशन पर नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री राकेश जोशी के द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव के महत्वपूर्ण कानून एवं उनसे जुड़ी हुई धाराओं जैसे छत्तीसगढ़ स्थानीय प्राधिकारी अधिनियम 1964, भारतीय दंड संहिता 1860, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, छत्तीसगढ़ संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994, छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के बारे में विस्तृत चर्चा कर महत्वपूर्ण जानकारी साझा किए।
उपरोक्त सेमिनार में नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री कौशलेंद्र पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई-3 श्री विश्वास चंद्राकर, एसडीओपी पाटन श्री देवांश सिंह राठौर, डीएसपी क्राइम श्री नसर सिद्दीकी, सीएसपी बाल अपराध श्री संजय पुंढीर, सहित थाना प्रभारी गण एवं जवान उपस्थित रहे।