• Chhattisgarh
  • politics
  • नगर निगम भिलाई में पार्षद बनने प्रत्याशियों में फार्म लेने मची होड़, जानकी व राम बाई वर्मा ने जमा कराये अपना फार्म…

नगर निगम भिलाई में पार्षद बनने प्रत्याशियों में फार्म लेने मची होड़, जानकी व राम बाई वर्मा ने जमा कराये अपना फार्म…

नगर निगम भिलाई में पार्षद बनने प्रत्याशियों में फार्म लेने मची होड़, जानकी व राम बाई वर्मा ने जमा कराये अपना फार्म…

भिलाई। नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मीयां भिलाई में अब सरचढ़ कर बोलनी लगी है उत्साही वार्डों के प्रत्याशी पूरी दम खम के साथ महिला और पुरूष इस चुनावी रणभेरी में अपना कदम रखचुके है। और जैसे जैसे फार्म लेने व जमा करने व नाम वापसी की तारिख नजदीक आ रही है। वैसे वैसे प्रत्याशी भी निगम पहुंच कर एनओसी के साथ फार्म जमा करने व खरीदने में अपनी पूरी ताकत लगा रहे है।

आज फार्म लेने वाले में सेक्टर 7 के वरिष्ठ पूर्व पार्षद लक्ष्मीपति राजू, से- 10 की पूर्व पार्षद सुभ्रदा सिंह, व हुड़कों के पूर्व पार्षद सीजू एंथोनी के अलावा वार्ड 39 रीता सिंह गेरा, वार्ड 7 इंतार अहमद, वार्ड 34 त्रिलोक मिश्रा, मीरा बंजारे वार्ड 51, इंजी जयप्रकाश यादव वार्ड 5, बैगलानी किरकिटा वार्ड 39, भुनेश्वरी रानी वार्ड 4, बलबीर सिंह वार्ड 30, समीर दुष्यंत साहू 47, दीपक कुमार गुप्ता वार्ड 5, करूणा कश्यप वार्ड 7, खम्मन सिंह ठाकुर वार्ड 2, ईकलाब सिंह रेखी वार्ड 3, रश्मि सिंह 54, नंदकिशोर कौशिक वार्ड 47, साहीदा परवीन वार्ड 68, रामेश्वरी निर्मलकर वार्ड 68, जानकी देवी वार्ड 16 से फार्म जमा की रामबाई वर्मा ने वार्ड 34 से फार्म जमा किया, रिसा यादव वार्ड 31 सुमन शील वार्ड 38, निहारिका मिश्रा 02, सुमित्रा माझी 34, राजेश चौधरी 77 जोहन लाल सिन्हा 27 शिवप्रकाश शिबु 59, शीला सिंह 05 संजय जे दानी 70, दिनेश यादव 70, विनोद कुमार चेलक 36, साधना सिंह 56, विजय उर्फ छोटू वर्मा वार्ड 35, कुलेश्वर प्रसाद 52, जे ललिता 56, झांडू राम हठिले वार्ड 10 से ने आज फार्म लिए है।

ADVERTISEMENT