• Chhattisgarh
  • politics
  • जामुल पालिका क्षेत्र के जितने योग्य प्रत्याशियों को ही मिलेगा पार्षद का टिकट – नीलू शर्मा…. लाभचंद बाफना व सुरेंद्र पाटनी ने टटोली प्रत्याशियों की नब्ज….

जामुल पालिका क्षेत्र के जितने योग्य प्रत्याशियों को ही मिलेगा पार्षद का टिकट – नीलू शर्मा…. लाभचंद बाफना व सुरेंद्र पाटनी ने टटोली प्रत्याशियों की नब्ज….

जामुल पालिका क्षेत्र के जितने योग्य प्रत्याशियों को ही मिलेगा पार्षद का टिकट – नीलू शर्मा…. लाभचंद बाफना व सुरेंद्र पाटनी ने टटोली प्रत्याशियों की नब्ज….

दुर्ग जामुल – छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय व नगर पालिका के चुनाव की रणभेरी में कांग्रेस व भाजपा के नेताओं ने अपने अपने क्षेत्र में प्रत्याशियों की नब्ज टटोलनी शुरू कर दी है। आज इसी कड़ी में जामुन नगर पालिका के चुनाव प्रभारी के रूप में पहुंचे लाभचंद बाफना, सुरेंद्र पाटनी व नीलू शर्मा ने जामुन के 20 वार्डों के 70 आवेदन कर्ताओं से सीधे तौर पर हुए रूबरू इस संबंध में तीनों नेता धोए ने “बेहतर संवाद” से चर्चा करते हुए बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के पास जीत के लिए पर्याप्त आधार है ।

हम सब यह चुनाव कांग्रेस पार्टी के 3 वर्ष की नाकामी व पिछले 15 वर्ष में डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के दम पर हम यह चुनाव लड़ रहे हैं जनता ने अपना मूल्यांकन शुरू कर दिया है। उन्होंने डॉ रमन सिंह के कार्यों को भी करीब से देखा है रमन सिंह के द्वारा कराए गए विकास कार्य के बाद इस राज्य सरकार में एक भी नया काम विकास का नहीं दिख रहा है। संगठन जीतने योग्य प्रत्याशियों को ही टिकट देगा । संगठन ने आंतरिक सर्वे भी पूर्व में कराया है जिसमें हर वार्ड से तीन से चार दावेदारों के नाम सामने आए हैं क्योंकि हम अभी भी विपक्ष में है फिर भी पूरे दमखम के साथ हम चुनाव लड़ रहे हैं पिछले कार्यकाल में भाजपा के 11 प्रत्याशी जीते थे। वार्डों में बेहतर पकड़ रखने वाले वह जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाएगा। बड़े नेताओं का भी पूरा सहयोग व आशीर्वाद रहेगा राज्य सरकार ने जो अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए वह पूरी तरह से फेल है मूलभूत सुविधाएं जनता को नहीं मिल पा रही है । सरकार इतना डर गई है चुनाव भी अप्रत्यक्ष प्रणाली से करा रही है । जामुल में सभी पार्षद जीते सभी नेता उन्हें जिताने में लगे हुए हैं। अध्यक्ष पद का चयन पार्षद दल आरक्षण के आधार पर तय करेगा। तत्कालीन अध्यक्ष रेख राम बंछोर अच्छे प्रत्याशी व भाजपा के नेता है पूर्व में पालिका अध्यक्ष भी रह चुके हैं एक बार उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा लेकिन कभी समीकरण जीत और हार के बन जाते हैं । इससे निराश होने की आवश्यकता नहीं। इस बार का पालिका चुनाव पूरी एकजुटता के साथ कांग्रेस की नाकामी के खिलाफ हम लड़ रहे हैं शहरी मतदाता सब देख रहा है और भाजपा के 15 वर्ष के कार्यकाल को भी देखा समझा है। हम जनता से वोट की अपील करेंगे कि वे भाजपा के प्रत्याशी को अपना वोट दें भाजपा के केडर बेस पार्टी है। प्रत्याशियों का चयन मैं पूरी सावधानी बरती जा रही है । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनकल्याणकारी कार्यों को भी जनता के बीच ले जाकर वोट की मांग हम करेंगे।

ADVERTISEMENT