• Chhattisgarh
  • politics
  • नगर निगम चुनावी बैठक रिसाली मे प्रभारी और नेताप्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कार्यकर्ताओ मे भरा जोश…

नगर निगम चुनावी बैठक रिसाली मे प्रभारी और नेताप्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कार्यकर्ताओ मे भरा जोश…

नगर निगम चुनावी बैठक रिसाली मे प्रभारी और नेताप्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कार्यकर्ताओ मे भरा जोश…

किशोर जैन की खबर…

रिसाली – प्रदेश मे 5 जगह निगम के स्थानीय चुनाव की घोषणा होते ही सभी पार्टियां खासकर भाजपा और कांग्रेस सक्रिय हो गये है।
आज रिसाली सागर मैरिज पैलेस मे एक भव्य बैठक का आयोजन कर कार्यकर्ता और खडे होने वाले उम्मीदवार को चुनाव जीतने का मंत्र दे गये।
और उत्साहित होकर सभी कार्यकर्ताओ को एकजुट होकर रिसाली निगम को जीतने का संकल्प लेने कहा ।
प्रदेश संगठन प्रभारी मंत्री किरण देव भी अपने उद्बोधन से हर संभव सहयोग देने की बात कही है।

प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और रिसाली चुनाव प्रभारी धरम लाल कौशिक ने कहा कि 23 को जब परिणाम आये तब ये होना चाहिए कि महापौर भाजपा का बन रहा है।सभी कार्यकर्ता को एक एक घर जाकर भाजपा के पक्ष मे महौल बनाना है और सभी को ईमानदारी से एक एक घर मे जाकर कांग्रेस की राज्य सरकार की नाकामी को बताना है ।और मोदी जी के राष्ट्रीय स्तर पर किये गये कार्यो को लोगो को बताना है और भाजपा को जीतना है यही हमारा नारा होना चाहिए ।

वर्तमान सरकार ने राज्य को कर्ज मे डूबा दिया है और सबसे ज्यादा नुकसान प्रदेश मे गरीबो को हो रहा है।केन्द्र की सभी योजनाओ को कांग्रेस ने दरकिनार किया ।जिससे आज प्रदेश की जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है ।ये है प्रदेश की सरकार इनको विकास से कोई मतलब नही है।चाहे वो बिजली बिल का मामला हो गरीबो के आवास की बात हो सभी मे फेल रहे है।

सभी सम्माननीय अतिथियो ने रिसाली नगर निगम को जीतने की बात कही ।
इस बैठक मे प्रमुख रूप से धरभ लाल जी कौशिक दुर्ग के सांसद विजय बघेल , प्रदेश संगठन प्रभारी मंत्री किरण देव, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू, दुर्ग ग्रामीण के विधायक प्रत्याशी जागेशवर साहू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन,जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू पूर्व विधायक व जिला अध्यक्ष सांवला राम ठहरे प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य राकेश पांडे मंडल अध्यक्ष राजीव पांडे जी उपस्थित थे।

 

ADVERTISEMENT