- Home
- Chhattisgarh
- crime
- दुर्ग रेंज के आईजी ओपी पाल ने सुनी जनदर्शन में लोगों की समस्या… पुलिस विभाग सहित 30 आवेदन हुए प्राप्त….
दुर्ग रेंज के आईजी ओपी पाल ने सुनी जनदर्शन में लोगों की समस्या… पुलिस विभाग सहित 30 आवेदन हुए प्राप्त….
दुर्ग रेंज के आईजी ओपी पाल ने सुनी जनदर्शन में लोगों की समस्या… पुलिस विभाग सहित 30 आवेदन हुए प्राप्त….
दुर्ग – राज्य सरकार के निर्देशानुसार दुर्ग रेंज के आईजी ओपी पाल के द्वारा आज 32 बांग्ला स्थित अपने कार्यालय के खुले प्रांगण में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर 30 से अधिक आवेदन प्राप्त किए को प्राप्त किए । जिसमें पांच जिसमें 5 पुलिस विभाग से संबंधित है । आम जनमानस से संबंधित आवेदनों को निराकरण हेतु संबंधित थाना को उचित उचित जांच हेतु आईजी कार्यालय से भेजा जा रहा है। अपने संक्षिप्त संबोधन में आईजी ओपी पाल ने बताया जनता से वन टू वन यह जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है । आम जनता जो कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है उन्हें तुरंत निराकरण कराने हेतु इस जनदर्शन को शासन की मंशा अनुरूप आयोजित किया गया है। ताकि आवेदनों का शीघ्रता से निराकरण हो सके और पीड़ित को संतुष्टि प्राप्त हो सके। कुछ मामले राजस्व बैंक राजस्व धन खरीदी से संबंधित थे उन्हें संबंधित विभाग से पत्राचार भी कराया जाने की बात आईजी ने कही सभी आवेदन शीघ्रता से हल हो।