- Home
- Chhattisgarh
- health
- 28 को एसबीएस हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन… विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दिया जावेगा परामर्श…
28 को एसबीएस हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन… विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दिया जावेगा परामर्श…
कल एसबीएस हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन… विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दिया जावेगा परामर्श…
भिलाई । एसबीएस हॉस्पिटल में आम जनमानस के लिए निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। निशुल्क चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा इलाज या जाएगा तथा निशुल्क दवाइयों का भी वितरण करेंगे। यह शिविर 28 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया गया है । इसके लिए मरीज फोन का भी उपयोग कर सकते हैं। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने बताया कि महिलाओं में खान-पान के कारण पाइल्स, फिशर, फिस्टुला, जलन, पेट दर्द सहित कोई भी अन्य बीमारी या परेशानी होने पर निसंकोच परामर्श ले सकते हैं । इसके अलावा एसबीएस हॉस्पिटल में आकर निशुल्क में इलाज भी करा सकते हैं साथ में दवाई भी शिविर में दी जा रही है। वही जाने-माने डॉक्टर नरसिमहा एवं डॉ सरल हृदय संबंधित रोगों का इलाज करेंगे जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर ,हाथ पैर में दर्द, जोड़ों में दर्द ,टाइफाइड ,पीलिया ,त्वचा रोग, पाचन गैस सहित सभी रोगों का निदान करेंगे। उक्त जानकारी एसबीएस हॉस्पिटल के संचालक इंद्रजीत छोटू ने दिए है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा माधव सेवा के आधार पर कार्य किया जा रहा है । एसबीएस हॉस्पिटल में 9 9 818 4 2200,07884340208 सुजुकी शोरूम के बाजू में जी रोड पावर हाउस भिलाई में जाकर मरीज निशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। यह हॉस्पिटल सेठ वीरा सिंह के स्मृति में बनाया गया है।