• Chhattisgarh
  • sports
  • सीनियर नेशनल महिला रॉक बाल प्रतियोगिता में स्वरूपानंद महाविद्यालय के 4 छात्राओं का चयन…

सीनियर नेशनल महिला रॉक बाल प्रतियोगिता में स्वरूपानंद महाविद्यालय के 4 छात्राओं का चयन…

सीनियर नेशनल महिला रॉक बाल प्रतियोगिता में स्वरूपानंद महाविद्यालय के 4 छात्राओं का चयन…

भिलाई – 14 से 20 नवम्बर 21तक लुधियाना पंजाब में आयोजित सीनियर नेशनल महिला रॉक बाल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई की 4 खिलाड़ियों -दिव्या – बी ए प्रथम, रणदीप कौर -बी ए प्रथम, शाहिना अंजुम – बी काम तृतीय , एवम आस्था शर्मा – बी ए प्रथम का चयन किया गया था छत्तीसगढ़ की टीम पंजाब , हरियाणा, एवम दिल्ली की टीम के साथ मैच खेलकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया एवम दिल्ली से सेमीफाइनल में पराजित होकर तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में जम्मूकश्मीर की टीम को पराजित कर ब्रांस मैडल प्राप्त किया महाविद्यालय के चारो महिला खिलाड़ियों के चयन होने पर गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन श्री आई पी मिश्रा , सी ओ ओ डॉ दीपक शर्मा, डॉ मोनिषा शर्मा, प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला , क्रीड़ाधिकारी एम एम तिवारी, कोच ओ पी सिंह एवम समस्त स्टाफ ने बधाई एवम उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया

ADVERTISEMENT