• Chhattisgarh
  • तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न विद्युत कर्मियों ने सीखी मरम्मत की बारीकी….

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न विद्युत कर्मियों ने सीखी मरम्मत की बारीकी….

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
विद्युत कर्मियों ने सीखी मरम्मत की बारीकी….

दुर्ग –  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय मुख्यालय के बहुद्देशीय भवन में किया गया। आयोजित इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 तकनीकी कर्मचारियों यथा लाइन सहायक, तकनीषियन(वितरण), परिचारक श्रेणी-एक, परिचारक श्रेणी-दो एवं परिचारक श्रेणी-तीन को दिनांक 22 नवंबर से 24 नवंबर 2021 तक विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कार्यपालक निदेषक श्री संजय पटेल ने कहा कि कर्मचारियों को समय-समय पर दक्षता एवं तकनीकी ज्ञान में वृद्धि की आवश्यकता होती है। प्रशिक्षण का उद्देश्य यह भी है कि कर्मचारी आपस में मिलकर चर्चा करें और एक-दूसरे की बेहतर कार्यशैली को ग्रहण कर अपने कार्य को बेहतर बनाएं।
प्रशिक्षण में विद्युत अधिनियम 2003, बिजली के बुनियादी स्रोत, त्वरित विद्युत विकास एवं सुधार कार्यक्रम, लाईन निर्माण, नई लाईनों की कमीशनिंग, लाईन इंस्पेक्शन और रखरखाव, अर्थिंग, अर्थ टेस्टर, अर्थ रेसिस्टेंस, ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग, 33/11 केव्ही सबस्टेशन, मीटरिंग की बुनियादी बातें एवं मीटरों के प्रकार, कैपेसिटर, उपभोक्ता संबंध, लाईनमैन के दायित्व एवं कर्तव्य, उर्जा मापक, बिलिंग एवं संग्रहण विधियां एवं विद्युत चोरी की रोकथाम जैसे विषयों पर व्याख्यान दिए गए। प्रशिक्षणार्थियों को कार्यपालन अभियंता सतीश कुमार वर्मा, के.के.श्रीवास, जे.जे.प्रसाद, श्रीमती ममता कश्यप, आर.के.श्रीवास्तव एवं सहायक अभियंता अविनाश चौहान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को कार्यपालन अभियंता  एस.के.मिश्रा एवं कोर्स कोआर्डिनेटर श्रीमती सनीली चौहान द्वारा प्रमाण पत्र एवं टूल किट प्रदान किया गया।

ADVERTISEMENT