- Home
- Chhattisgarh
- politics
- भिलाई नगर निगम की चुनावी बैठक वार्ड 16 ,18 से प्रारंभ गिरीश देवांगन, मुकेश चंद्राकर ने दिया कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र…!!
भिलाई नगर निगम की चुनावी बैठक वार्ड 16 ,18 से प्रारंभ गिरीश देवांगन, मुकेश चंद्राकर ने दिया कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र…!!
भिलाई नगर निगम की चुनावी बैठक वार्ड 16 ,18 से प्रारंभ गिरीश देवांगन, मुकेश चंद्राकर ने दिया जीत का मंत्र…
भिलाई नगर । भिलाई नगर निगम चुनाव तैयारी कांग्रेस ने शुरू कर दी है ब्लाक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसानगर के वार्ड क्रमांक 16 एवं 18 में बुथस्तर के कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के टिप्स दिया गया । बूथ स्तर के में कांग्रेस के कार्य को आम जनता तक रखने और छत्तीसगढ़ शासन के विकास कार्यो की जानकारी दी गई ।
राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने राज्य में हर वर्गों के लिए जन कल्याण के कार्य कर आम जनता को सुविधा प्रदान की है ।
भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा कि निगम क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश है ब्लाक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसानगर के 26 वार्डो में वार्ड स्तर में कमेटी गठन कर वार्ड में संग़ठन को मजबूत बना दिया गया है।
सुपेला इंदिरा नगर की बूथ स्तर बैठक में प्रदेश कांग्रेस सचिव धर्मेंद्र यादव,भिलाई शहर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है जाति वर्ग विशेष पर राजनीति नहीं करती ।
बूथ मैनजमेंट वार्ड स्तर की बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संदीप निरंकारी ,केशव चौबे,सुभाष गुप्ता, जानकी देवी,सुमित पावर,वरिष्ठ पार्षद नीरज पाल,ब्लाक महामंत्री इस्माइल खान, संजीत चक्रवर्ती,लालचंद वर्मा,रामसिया गुप्ता,रामतीर्थ साहू,दीनू राम साहू,हीरा शंकर साहू,, दुर्गेश ताम्रकार,ललित पाल, बलदाऊ पिपरिया,अनुसुइया मरकाम,अख्तर जानिसार,वाशु पांडेय,विनोद यादव,आजाद आंसारी,मो हबीब,भरत टंडन, वार्ड अध्यक्ष लता ऋषि, मंजू मते,धनवंती वर्मा,मीना ठाकुर,मुरही सहारे, रेखा वर्मा,मोतिम साहू,सरोज वर्मा,कौसल्या कंवर,सविता यादव,शीतल विश्वकर्मा,सविता वर्मा,गीता चौहान,ममता साह, जानकी वर्मा,सोना देवी सहित वार्ड के कांग्रेस के कांग्रेस कार्यकर्ता नागरिक गण उपस्थित हुए ।