- Home
- Chhattisgarh
- एस एस फाउंडेशन द्वारा दिवा आँफ छत्तीसगढ़ एंड मिस्टर छत्तीसगढ़ का ऑडिशन संपन्न हुआ…
एस एस फाउंडेशन द्वारा दिवा आँफ छत्तीसगढ़ एंड मिस्टर छत्तीसगढ़ का ऑडिशन संपन्न हुआ…

दुर्ग – एस एस फाउंडेशन द्वारा दिवा आँफ छत्तीसगढ़ एंड मिस्टर छत्तीसगढ़ का दुर्ग भिलाई का ऑडिशन द एवलॉन होटल दुर्ग में 20.11.21 को रखा गया था। इस ऑडिशन में मिस्टर, मिस और मिसेस ने प्रतिभाग लिया। आडिशन में तीन राउंड्स थे जिसमें बहुत से प्रतिभागियो ने हिस्सा लेकर अपने अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन प्रस्तुत किया। एस एस फाउंडेशन की डायरेक्टर शिखा साहू का कहना है की सब में कुछ ना कुछ हुनर होता है लेकिन उन्हें अपने हुनर दिखाने के लिए सही प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता। इस ऑडिशन के माध्यम से हम उन्हें सही प्लेटफॉर्म देते हैं और उन्हें आगे आने के लिए मदद भी करते हैं। सभी प्रतिभाओं का निर्णय करने हमारे निर्णायक के रूप में सरोज खतत्री, स्मिता पाटिल, रुखमणी यादव, पिंकी साहू, दीपिका भोंसले, सिद्धि गोस्वामी और गरविता श्रीवास रही। और साथ ही साथ एस एस फाउंडेशन के सदस्य अजय साहू, रजजु बग्गा, मिततू बग्गा, कविता छाबड़ा और धमतरी से सुभाष मलिक और माइक संचालन के लिए माया बनर्जी इन सभी का भी विशेष योगदान रहा। शिखा साहू ने सभी निर्णायक, सदस्यो और प्रतिभागीओ को दिल से धन्यवाद दिया।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





