- Home
- Chhattisgarh
- दुर्ग पुलिस द्वारा आयोजित बाल सुरक्षा सप्ताह पुलगांव थाना अंतर्गत ग्राम कोटनी में आयोजित की गई
दुर्ग पुलिस द्वारा आयोजित बाल सुरक्षा सप्ताह पुलगांव थाना अंतर्गत ग्राम कोटनी में आयोजित की गई
दुर्ग – पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला दुर्ग बद्रीनारायण मीणा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर संजय ध्रुव नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में दिनांक 14/11/ 2021 से 20/11/2021 तक बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुए थे जिस के परिपालन में आज दिनांक 20/11/2021 को थाना पुलगांव क्षेत्र के ग्राम कोटनी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मैं कक्षा पहली से लेकर दसवीं के छात्र-छात्राओं को थाना पुलगांव पुलिस द्वारा बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई साथ ही कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र छात्राओं को मेडल तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं कॉपी और पेन वितरण कर पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में जिला पुलिस द्वारा छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम ऑनलाइन फ्रॉड सोशल मीडिया से संबंधित अपराध बच्चों के विरुद्ध होने वाले लैंगिक अपराध गुड टच बैड टच एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारियां दी गई उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक जितेंद्र वर्मा, उप निरीक्षक अनुज साय राजवाड़े महिला थाना से उपनिरीक्षक सरोज चौरे सहायक उपनिरीक्षक हरीश साहू प्रधान आरक्षक संतोष कुमार मिश्रा यातायात शाखा से प्रधान आरक्षक राजमणि तथा साइबर सेल से आरक्षक जावेद खान, सुरेंद्र साहू ,मुकेश चंद्राकर ,जय सिंह यादव के द्वारा जरूरी आवश्यक जानकारियां छात्र छात्राओं को उपलब्ध करा कर जागरूक करने का प्रयास किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम कोटनी के सरपंच श्री मनोज साहू प्रधान पाठक श्री सचि पांडेय,एकननद देवांगन शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री महेंद्र रिगरी ,पंचायत प्रतिनिधि ,महिला चेतना पुलिस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन महिला स्व सहायता के सभी अध्यक्ष सचिव स्कूल समिति के सभी सदस्य एवं छात्र छात्राओं सहित करीब 300 लोगों की उपस्थिति रही ।