• Chhattisgarh
  • दुर्ग की लंबी छलांग पूरे देश मे 83 से 17 वां रैंक स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में दुर्ग ने लहराया अपना परचम…

दुर्ग की लंबी छलांग पूरे देश मे 83 से 17 वां रैंक स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में दुर्ग ने लहराया अपना परचम…

दुर्ग की लंबी छलांग पूरे देश मे 83 से 17 वां रैंक स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में दुर्ग ने लहराया अपना परचम:
स्वच्छ सर्वेक्षण में पहली बार गार्बेज फ्री सिटी के लिए  महापौर और आयुक्त को 3 स्टार रेटिंग पुरस्कार ग्रहण किया:
-छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर,रायगढ़ के बाद दुर्ग को मिला तीसरा रैंक:
-दुर्ग का यह अवार्ड स्वच्छ्ता दीदी,सफाई व्यवस्था से जुड़े लोगों को समर्पित:
दुर्ग/ 20 नवम्बर।नगर पालिक निगम विज्ञान भवन,नई दिल्ली में आयोजन स्वच्छ अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 स्टार रेटिंग,सफाई मित्र और सुरक्षा चैलेंज का अवार्ड दुर्ग निगम को स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रति बेहतर प्रदर्शन करने पर महापौर धीरज बाकलीवाल एव निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण में पहली बार गार्बेज फ्री सिटी के लिए पुरस्कार ग्रहण किया गया।अमृत महोत्सव कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी,आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी,छ.ग मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल,राज्य मंत्री कौशल किशोर,नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिवकुमार डहरिया भी शामिल रहे।दुर्ग नगर निगम की स्वच्छता में लम्बी छलांग देश मे पाया 17 वां स्थान प्राप्त किया और छत्तीसगढ़ राज्य में मिला तीसरा स्थान,दुर्ग को मिला 3 स्टार रेटिंग इससे पहले दुर्ग निगम जीरो स्टार पर था, आज सफाई मित्र और स्वच्छता टीम की शहर को स्वच्छता के प्रति बेहतर प्रदर्शन से ये संभव हो पाया है।
इसमें मुख्य रूप से घर-घर से कचरा एकत्रीकरण, कचरे का वैज्ञानिक रीति से निपटान, खुले में शौच मुक्त शहर, कचरा मुक्त शहर आदि का थर्ड पार्टी के माध्यम से आंकलन करते हुए नागरिकों के फीडबैक को भी इसमें शामिल किया गया। दुर्ग निगम क्षेत्र के स्वच्छता दीदियों द्वारा घर-घर से 80 टन से अधिक कचरा उत्पादित होता है। जिसमे 48 टन गीला एवं 32 टन सूखा कचरा एकत्रीकरण करते हुए वैज्ञानिक रीति से कचरे का निपटान किया जा रहा है। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को देश का प्रथम ओडीएफ़ प्लस प्लस राज्य घोषित किया गया है।
नई दिल्ली में पुरस्कार ग्रहण के लिए महापौर श्री धीरज बाकलीवाल,विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी, निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी,स्वास्थ्य अधिकारी श्री गिरीश दीवान, श्री दीपक साहू,पीएचयू श्री शेखर वर्मा आदि समारोह में उपस्थित थे।
विधायक अरुण वोरा और धीरज बाकलीवाल ने कहा कि सुरक्षा और गरिमा के साथ जीवन बिताने के लिए स्वच्छता जरूरी है,ये अवार्ड शहर की जनता को समर्पित जिन्होंने अपना योगदान दिया।
निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने कहा कि सफाईकर्मियों ने कोरोनाकाल में भी अपनी सेवाएं दी हैं,सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज एक सराहनीय कार्य है।

ADVERTISEMENT