- Home
- Chhattisgarh
- श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित धर्म जागरण पखवाड़ा के पांचवे दिन बड़ी संख्या में लोग इस यात्रा में हुए शामिल….!!
श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित धर्म जागरण पखवाड़ा के पांचवे दिन बड़ी संख्या में लोग इस यात्रा में हुए शामिल….!!

भिलाई नगर – दुर्ग। धर्म जागरण पखवाड़ा के पांचवे दिन आज पदयात्रा की शुरूआत दुर्ग शीतला मंदिर से की गई। पदयात्रा में आज सिख समाज के सदस्यों ने अपनी सहभागिता देते हुए पदयात्रा में शामिल हुए और धर्म जागरण का संदेश दिया। वहीं शाम को चरोदा प्रखण्ड में पदयात्रा के दौरान पुरैना क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने बड़ी संख्या में अपनी सहभागिता दी।
पदयात्रा के दौरान शिवनाथ नदी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने इस धर्म जागरण अभियान को अपना समर्थन दिया । समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, दुर्ग युवा शाखा अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव, काशीनाथ शर्मा द्वारा इस दौरान श्रद्धालुओं को कार्तिक पूर्णिमा और गुरूनानक देव के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी। दुर्ग युवा शाखा अध्यक्ष श्री यादव ने सभी लोगों से आव्हान किया कि यदि उनकी जानकारी धर्मांतरण जैसे मामले सामने आये तो वे संबंधित लोगों को समझाईश दें। उन्होंने कहा कि हम जिस धर्म के साथ जन्म लिये हैं, हमें उसमें ही अपनी आस्था रखनी चाहिये।
पदयात्रा के दौरान मुख्य रूप से प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने, प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर, पियूष मिश्रा, अरविंदर सिंह खुराना, रिंकू साहू, ध्रुव पाण्डेय, दीनानाथ नैय्यर, अंजय पाण्डेय, सागर शुक्ला, गजेंद्र यादव, पवन कल्याण, एस. राजशेखर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





