• Chhattisgarh
  • health
  • गुरु नानक जयंती एवं प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर भिलाई में एस.बी.एस हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ….

गुरु नानक जयंती एवं प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर भिलाई में एस.बी.एस हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ….

गुरु नानक जयंती एवं प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर भिलाई में एस.बी.एस हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ….

भिलाई – गुरु नानक जयंती एवं प्रकाश पर्व के अवसर पर एसबीएस हॉस्पिटल का शुभारंभ आज हुआ। प्रकाश पर्व के दिन हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर व समाजसेवी इंद्रजीत सिंह छोटू की माता जी एवं दादी जी के कर कमलों से आज शुभारंभ हुआ। समाजसेवी व हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी का डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू ने अस्पताल की खूबियों के बारे में बताते हुए कहा इस अस्पताल में 25 बेड व 5 आईसीयू बेड की सुविधा के साथ ही साथ अस्पताल में लेबर रूम लेबर ओटी की सुविधा के साथ ही फार्मेसी, लैब की सुविधा भी इस अस्पताल में दी गई है। साथ ही इस अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी इन श्लोकों के साथ “स्वास्थ्य आपका जिम्मेदारी हमारी” आज के इस शुभ अवसर  डॉ अनुराग चंद्राकर, डॉ नवील शर्मा , डॉ करण चंद्राकर डॉ रविंद्र चंद्राकर ,डॉ अपूर्व वर्मा, डॉक्टर दीपक बंसल, डॉ रतन तिवारी<span;> सहित मलकीत सिंह (लल्लू), गुरमुख सिंह ( गाबू ) ,अनिल सिंह ,प्रभुनाथ बैठा, नितिन  रोहन अग्रवाल ,भास्कर मुदलियार, मनोज अग्रवाल, सुखवंत सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे…..

ADVERTISEMENT