• Chhattisgarh
  • कार्यपालक निदेशक ने विभागीय कार्यों की प्रगति पर ली समीक्षा बैठक… बकाया राशि, लाइन लॉस कम करने एवं पूरी सजगता से कार्य करने के दिये निर्देश…

कार्यपालक निदेशक ने विभागीय कार्यों की प्रगति पर ली समीक्षा बैठक… बकाया राशि, लाइन लॉस कम करने एवं पूरी सजगता से कार्य करने के दिये निर्देश…

कार्यपालक निदेशक ने विभागीय कार्यों की प्रगति पर ली समीक्षा बैठक…

बकाया राशि, लाइन लॉस कम करने एवं पूरी सजगता से कार्य करने के दिये निर्देश…

दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के रायपुर नाका स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में कार्यपालक निदेशक(ईडी) संजय पटेल ने दुर्ग क्षेत्र के सभी शहर संभागों के सहायक अभियंताओं एवं कनिष्ठ अभियंताओं की बैठक लेकर संभागवार कार्यों की समीक्षा की। बैठक में शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री तरुण कुमार ठाकुर सहित दुर्ग शहर, भिलाई पूर्व एवं भिलाई पश्चिम संभाग के कार्यपालन अभियंता उपस्थित हुए। श्री पटेल ने बकाया वसूली, लाईन लॉस, मीटर रिप्लेशमेन्ट की प्रगति, नया सर्विस कनेक्शन, विद्युत व्यवधान, फोटो स्पॉट बिलिंग, ट्रांसफार्मर रिप्लेशमेंट, फेल ट्रांसफार्मरों की मरम्मत एवं विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों की संभाग वार जानकारी हासिल की।
श्री पटेल ने संभागों से प्राप्त जानकारी की समीक्षा करते हुए मैदानी अधिकारियों को पूरी सजगता के साथ बेहतर कार्य करने, लाइन लॉस में कमी लाने एवं बकाया वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निम्नदाब एवं उच्चदाब लाईनों पर सतत् निगरानी रखने एवं वितरण उपकरणों में आने वाली खराबी को यथासंभव सुधार करने पर जोर दिया। कार्यपालक निदेषक ने 33/11 के.व्ही. लाइनों के तकनीकी व्यवधानों पर चर्चा करते हुए निदान के उपाय भी सुझाए। उन्होंने सतत् विद्युत व्यवस्था बनायें रखने के लिए सभी मैदानी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। श्री पटेल ने दोषपूर्ण मीटरों को रिप्लेस करने एवं उपभोक्ताओं के सहीं मोबाइल नंबर टैग करने की समझाइस दी। श्री पटेल ने सभी सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र के मीटरों को स्वयं जाकर जांच करने के निर्देश दिए, जिससे मीटर रीडिंग सहीं तरीके से दर्ज हो सके।
श्री पटेल ने सभी अधिकारियों को सजग रहकर कंपनी द्वारा निर्धारित समस्त जिम्मेदारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदाय करते हुए सभी शिकायतों का त्वरित गति से निवारण किया जाना सुनिश्चित करें।

ADVERTISEMENT