• Chhattisgarh
  • social news
  • जिला साहू संघ भिलाई नगर अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता लेकर संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी दी…

जिला साहू संघ भिलाई नगर अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता लेकर संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी दी…

भिलाई – पत्रकारवार्ता में अध्य्क्ष ने बताया सन् 1983 में साह मित्र सभा का गठन हुआ , जो अनवरत 40 वर्षों से तह . दर्जा पर समाज को संगठित कर विकास कर रहा है । अध्य्क्ष ने      कहा . साहू मित्र सभा का कार्यभार अध्यक्ष के रूप में 21.11.2015 को मिला , इस दायित्व का कार्यभार तीन वर्षीय 2 कार्य काल अंतिम मार्च 2022 तक है , इस बीच समाज के पुरोधाओं की सोच रही कि भिलाईनगर को सामाजिक जिला का दर्जा होना चाहिये ताकि समाज की सोच अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे । इसी दृष्टि से भिलाई को सामाजिक जिला बनाने की बात को साकार करते हुये , छत्तीसगढ़ प्रदेश संघ द्वारा भिलाईनगर को 29.10.2021 को जिला साहू संघ का पूर्ण दर्जा प्रदान किया गया है । जिससे अब जिला साहू संघ भिलाई नगर अस्तित्व में आ गया है । अब यह जिला साहू संघ भिलाई नगर कहलायेगा । इसके अन्तर्गत चार तहसील साहू संघ – भिलाई नगर रिसाली , जामुल तथा भिलाई – 3 चरोदा का संपूर्ण क्षेत्र में सामाजिक गण सम्मिलित कर लिये गये है । इसकी घोषणा प्रदेश अध्यक्ष श्री अर्जुन हिरवानी जी ने की है । उन्होंने इस आशय का पत्र जारी कर प्रदेश के समस्त जिला एवं तहसील साहू संघ के पदाधिकारियों को सूचना दे दिया गया है । चूँकि भिलाईनगर को जिला साहू संघ दुर्ग एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ को लिखित में आवेदन किया गया था । जिसे संज्ञान में लेते हुये प्रदेश अध्यक्ष द्वारा 29.10.2021 को प्रदेश के समस्त जिला अध्यक्षों के अनुमोदन पर किया है । अब छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष माननीय श्री अर्जुन हिरवानी जी ने मुझको जिला साहू संघ , भिलाईनगर का प्रथम अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है । उन्होंने तहसील साहू संघ के अध्यक्ष गणों तथा उनके पदाधिकारियों तथा भिलाईनगर के समस्त सेक्टरों तथा अन्य ईकाई अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों द्वारा मुझको जिला साहू संघ का अध्यक्ष बनाने के लिए लिखित में अभिमत प्राप्त होने के आधार पर नियुक्त किया है । नियुक्त करते हुये उन्होंने अपेक्षा की है कि सामाजिक नियमावली में दर्शाये गये सभी नियमों का पालन करते हुये अपने जिले के अन्तर्गत सभी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ समाज सेवकों से समन्वय बनाकर जिला साहू संघ भिलाई नगर के संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे । तथा सभी के सहयोग से कार्यकारिणी का विस्तार कर समस्त तहसील को प्रतिनिधित्व करने धन्यवाद ‘ का अवसर प्रदान करेंगे ।

ADVERTISEMENT