- Home
- Chhattisgarh
- 44 वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की सीनियर पुरुष टीम ने कांस्य पदक पर कब्जा…
44 वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की सीनियर पुरुष टीम ने कांस्य पदक पर कब्जा…
छत्तीसगढ़ बनी कांस्य पदक विजेता
थ्रोबॉल फेडेरेशन ऑफ इंडिया एवं थ्रोबॉल एसोसिएशन हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित 44वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की सीनियर पुरुष टीम ने कांस्य पदक पर कब्जा कर लिया। छत्तीसगढ़ की पुरुष टीम ने अपने लीग चरण में अच्छा प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु, गुजरात को हरा कर क्वार्टर फाइनल में तक का सफर तय किया। क्वार्टर फाइनल में भी छत्तीसगढ़ टीम ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए कर्नाटक को सीधे सेटों में हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। वही सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ टीम को गत विजेता हरियाणा के हांथों हार कर कांस्य पदक से संतुष्ट होना पड़ा।
छत्तीसगढ़ के पुरुष टीम को कांस्य पदक विजेता बनाने में दीपक गहलोत (कप्तान ), अशोक कुमार, ए गौतम राव, विजय, राजेश, गौरव आर्य, दूधेश्वर, सुमित, जॉनसन, कोमल, गुरुदेव, अजय गहलोत, गेंद राम, आशीष पटेल, दिलेश्वर साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजेश जैन जी, डॉ. सरणजीत कौर, ओलंपियन बॉक्सर अमित पंघाल, ओलिंपियन हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया, भारतीय थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र ढुल, महासचिव रमन साहनी आदि ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पदक से सम्मानित किया।
छत्तीसगढ़ टीम के जीत पर छतीसगढ़ प्रदेश थ्रोबॉल संघ के अभिभावक श्री बसीर अहमद जी, अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह जी, सचिव मनसुखदिन आदि ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।