- Home
- Chhattisgarh
- social news
- आज साढ़े चार बजे गंज मंडी में होगा राज्योत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ….
आज साढ़े चार बजे गंज मंडी में होगा राज्योत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ….
आज साढ़े चार बजे गंज मंडी में होगा राज्योत्सव कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ….
दुर्ग – राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल होंगे। होंगे। वे शाम 4ः30 बजे राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री देवेन्द्र यादव करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक श्री अरुण वोरा, विधायक श्री विद्यारतन भसीन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी रिवेन्द्र यादव, महापौर द्वय श्री धीरज बाकलीवाल एवं श्रीमती चन्द्रकांता माण्डले होंगे। राज्योत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस मौके पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए संयुक्त कलेक्टर श्री प्रवीण वर्मा ने बताया कि सभी विभागों के स्टाल लगाये जा चुके हैं। इन स्टालों में विभागीय नवाचारों एवं फ्लैगशिप योजनाओं का प्रदर्शन किया गया है। सभी विभागों ने कोशिश की है कि उनका सबसे खास नवाचार दिखाया जाए। इसके साथ ही विभागीय प्रचार सामग्री भी रखी गई है जिनका लाभ आम जनता उठा सकती है। उन्होंने बताया कि सबसे खास सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें स्थानीय छत्तीसगढ़ी संस्कृति के रंग नजर आयेंगे। पंथी नृत्य से लेकर प्रदेश के तमाम सुंदर रंग इस कार्यक्रम में नजर आयेंगे। इन्हें चिन्हांकित कर लिया गया है। श्री वर्मा ने बताया कि फूड स्टाल भी रखे गये हैं। इनमें भी देश भर के और स्थानीय छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को भी शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं अपर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने भी राज्योत्सव स्थल का निरीक्षण किया और यहां की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिये। स्थल पर पार्किंग की किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए थ्री लेयर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में एसपी बद्रीनारायण मीणा ने भी ट्रैफिक के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया है।