• Chhattisgarh
  • social news
  • शेयर एंड केयर फाउंडेशन, हुडको, भिलाई द्वारा चलाई गई मुहिम ” दीवाली खुशियों वाली”

शेयर एंड केयर फाउंडेशन, हुडको, भिलाई द्वारा चलाई गई मुहिम ” दीवाली खुशियों वाली”

भिलाई – शेयर एंड केयर फाउंडेशन, हुडको, भिलाई द्वारा चलाई गई मुहिम ” दीवाली खुशियों वाली” के तहत संस्था द्वारा दीवाली किट और कपड़ों का वितरण किया गया। संस्था द्वारा तकरीबन 200 दीवाली किट और कपड़ों का वितरण भिलाई एवं दुर्ग के विभिन्न क्षेत्रों (जैसे कि पावर हाउस बस्ती, साई बाबा मंदिर सेक्टर-6, शीतल माता मंदिर, सेक्-6…. ) में किया गया। संस्था द्वारा दीया, बाती, तेल, नमकीन, मिठाई, और रंगोली जैसी सामग्री मिला कर दीवाली किट बनाया गया था। संस्था के अध्यक्ष – जसदेव सिंह जब्बल का कहना है कि दीवाली रोशनी , खुशियों का त्योहार है, और हमारी टीम की यह कोशिश है कि ज़्यादा से ज़्यादा ज़रूरतमंद लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाएं इसके साथ ही शहर वासियों से यह अपील भी है कि हम चाइनीज दियों की जगह मिट्टी के दिये इस्तेमाल कर अपने मज़दूर वर्ग के साथियों की सहायता करें ताकि वे भी दीवाली मना सकें।इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष – जसदेव सिंह जब्बल, कोषाध्यक्ष – सुशांत पोद्दार, सह सचिव – ऋषभ पांडेय, आशुतोष खर्चे, तानिया , पूजा, हर्षा, दीक्षा, श्वेता समेत संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे।

ADVERTISEMENT