• Chhattisgarh
  • crime
  • रिफ्रेशर कोर्स कर रहे जवानों के बीच पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश… 7 दिवसीय रिफ़ेसर कोर्स पुलिस लाइन दुर्ग में संचालित…

रिफ्रेशर कोर्स कर रहे जवानों के बीच पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश… 7 दिवसीय रिफ़ेसर कोर्स पुलिस लाइन दुर्ग में संचालित…

 

रिफ्रेशर कोर्स कर रहे जवानों के बीच पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश…

7 दिवसीय रिफ़ेसर कोर्स पुलिस लाइन दुर्ग में संचालित…

 

दुर्ग – पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बद्री नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस लाईन दुर्ग में जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों का दिनांक 25.10.2021 से 31.10.2021 तक 07 दिवसीय रिफ़ेसर कोर्स संचालित किया जा रहा है । रिफ़ेसर कोर्स में इकाई के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों की कक्षाएँ ली जाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इसी तारतम्य में दिनांक 29.10.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों से रूबरू होकर प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी लेकर जवानों को बताया गया कि पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों में जनता से सभ्य व्यवहार करें। पारिवारिक जिम्मेदारी व शारीरिक समस्याओं के कारण बेहतर पुलिसिंग में कमी आ रही है , जिसके लिए आवश्यक है कि हम अपने नैतिक आचरण में बदलाव लाएँ , जिससे अपने और आस – पास का वातावरण परिवर्तित किया जा सकता है । इसी तारतम्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा रिफ्रेसर कोर्स में शामिल हुए अधिकारी / कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोरोना कॉल में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है , जिससे मिलने वाली अनुभूति अनमोल है एवं हमें गर्व महसूस होना चाहिए कि हमने समाज की सेवा में अमूल्य योगदान दिया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा सबसे महत्वपूर्ण समझाईश नशे से दूर रहने की दी गई । जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि नशे की लत के कारण हमें विभिन्न प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है फिर चाहे वह आर्थिक हो , मानसिक हो , शारीरिक हो या पारिवारिक हो। इन सब बूरी लतों को छोड़कर हमे अपनी दैनिक दिनचर्या में रनिंग , वॉकिंग , योगा एवं खेलकूद को शामिल करना चाहिए , जिससे हम सेहतमंद रहकर समाज एवं परिवार में अपना मान – सम्मान बढ़ा सके । जवानों को उनके बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने हेतु अधिकारी / कर्मचारी से आग्रह किया ताकि अच्छे भविष्य का निर्माण हो सके ।
उक्त प्रशिक्षण के दौरान सूबेदार तृप्ति सिंह राजपूत , प्रभारी रक्षित निरीक्षक दुर्ग , उप निरीक्षक बल्दूराम राणा एवं एपीसी प्रीतम सिंह चौहान एवं कुल 26 आरक्षक उपस्थित थे ।

ADVERTISEMENT