- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- crime
- दुर्ग के एक होटल में लगी भीषण आग… आग पर काबू पाने दमकल की टीम लगातार कर रही है प्रयास….
दुर्ग के एक होटल में लगी भीषण आग… आग पर काबू पाने दमकल की टीम लगातार कर रही है प्रयास….
दुर्ग – जानकारी के मुताबिक इंदिरा मार्केट दुर्ग, होटल शीला घर संसार सेल में रात्रि लगी आग फिलहाल आग पर काबू पाया जा रहा है. कितने का नुकसान हुआ है? आग कैसे लगी? तमाम विषयों की जांच आग पर नियंत्रण करने के पश्चात पुलिस करेगी. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग को बुझाने में लगे हुए हैं. बताया जा रहा देर रात आग लग गई..