- Home
- Chhattisgarh
- crime
- social news
- दिपावली त्यौहार के मदद्नेजर दुर्ग पुलिस द्वारा व्यापारियो एवं सामान खरीदने आने वाले आम जनता के पार्किग की व्यवस्था हेतु बैठक कर स्थल निरीक्षण किया गया…
दिपावली त्यौहार के मदद्नेजर दुर्ग पुलिस द्वारा व्यापारियो एवं सामान खरीदने आने वाले आम जनता के पार्किग की व्यवस्था हेतु बैठक कर स्थल निरीक्षण किया गया…

दिपावली त्यौहार के मदद्नेजर दुर्ग पुलिस द्वारा व्यापारियो एवं सामान खरीदने आने वाले आम जनता के पार्किग की व्यवस्था हेतु बैठक कर स्थल निरीक्षण किया गया…
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के निर्देशानुसार आगामी दीपावली त्यौहार के मदद्नेजर बाजारों मे सामान खरीदी करने आने वाले आम जनता एवं व्यापारियों व कर्मचारियो के लिए वाहन पार्किग की व्यवस्था के लिए आ विनय पोयाम एसडीएम दुर्ग, जितेन्द्र यादव, (भापुसे) सीएसपी दुर्ग, हरेश मंडावी आयुक्त नगर निगम दुर्ग, गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक (यातायात), थाना प्रभारी दुर्ग भूषण एक्का , थाना प्रभारी मोहन नगर जितेंद्र वर्मा , सूबेदार अनीष सारथी, (यातायात ) इसके अलावा चेम्बर्स आफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश साखंला मंत्री अशोक राठी चेयरमैन पवन बडज्यात्या दुर्ग जिला ईकाई अघ्यक्ष प्रहलाद रूंगटा उघोग चेम्बर्स प्रदेश अध्यक्ष संजय चौबे मोहम्मद भाई राजू उजाला अजय शर्मा राजीव अग्रवाल जितेन्द्र कश्यप, बहादुर अली थरानी, मेहंदी भाई,,पियुश देशलहरा, आदि बैठक कर व मौक मे जा कर स्थल निरीक्षण करने उपरांत निम्नानुसार व्यवस्था निर्धारित की गई:-
*इंदिरा मार्केट दुर्ग की व्यवस्था :-*
◻️ व्यापारी अपने वाहन तथा अपने संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों की गाडी हेतु पुलिस लाईन, महात्मा गांधी स्कूल, एवं मारवाडी स्कूल के मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी ।
◻️आम जनता जो खरीददारी करने मार्केट आयेगे वे अपने वाहन पशु चिकित्सालय के सामने एवं शनिचरी बाजार के पास रिक्त भूमि में निशुल्क पार्किंग व्यवस्था होगी ।
◻️ त्योहार के दौरान जो पसरा वाले है जैसे,-फूल, दीया, मोमबत्ती आदि पसरा लगाते है उनके लिए टी.बी. हॉस्पिटल के सामने का मैदान एवं इंदिरा मार्केट पार्किंग स्थल आरक्षित रहेगा।
◻️01 नवंबर से निम्न मार्ग पर चार पहिया वाहन प्रवेश निषेध कर स्टापर लगाकर वाहन डायर्वड किया जावेगा:-
1.सीएसपी ऑफिस गेट से इंदिरा मार्केट की ओर ,
2.फरिश्ता काम्पलेक्स से इंदिरा मार्केट की ओर,
3. कचहरी से बाज़ार की ओर
4. शनिचरी बाज़ार से सराफ़ा की ओर
5. मान होटल बाज़ार की ओर
चेम्बर ओफ़ कॉमर्स और फुटकर व्यापारी संघ से अपने दुकानो से बाहर सामान न रखने के निर्देश और cctv लगाने के लिए भी आग्रह भी किया गया । उक्त बैठक में सभी व्यापारी संघ ने पुलिस , प्रशासन और नगरपालिका का पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है ।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





