• Chhattisgarh
  • health
  • मुख्यमंत्री ने किया श्री धन्वतंरी जेनेरिक मेडिकल सस्ती दवा दुकान का वर्चुअल उद्घाटन, सभी वर्गों के तबकों को दी सौगात…

मुख्यमंत्री ने किया श्री धन्वतंरी जेनेरिक मेडिकल सस्ती दवा दुकान का वर्चुअल उद्घाटन, सभी वर्गों के तबकों को दी सौगात…

मुख्यमंत्री ने किया श्री धन्वतंरी जेनेरिक मेडिकल सस्ती दवा दुकान का वर्चुअल उद्घाटन, सभी वर्गों के तबकों को दी सौगात…

विधायक और महापौर ने फिता काटकर किया श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल का शुभारंभ:
आज से मिलेगी आम जनता को आधी कीमत पर सस्ती दवाई गुणवक्ता पूर्ण नलघर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और रायपुर नाका में श्री धन्वतंरी जेनेरिक मेडिकल दुकानो में
दुर्ग – नगर पालिक निगम,आज बुधवार को नलघर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा श्री धन्वतंरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का वर्चुअल शुभारंभ किया,वर्चुअल शुभारंभ के मौके पर विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल,कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे,निगमायुक्त हरेश मंडावी,सभापति राजेश यादव समेत एमआईसी सदस्य,पार्षद,एल्डरमेन की उपस्थित थे। श्री धन्वंतरी जेनेरिक का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि निम्न एवं माध्यम तबके के लोगो को गरीब स्तर के लोगों को इलाज या दवाई के अभाव में आर्थिक तंगी के कारण दम तोड़ देते थे इस कारण राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि किसी भी गरीब व्यक्ति जो बीमारी से पीड़ित है दवाई के अभाव में इलाज संभव नहीं हो पाता था,उन्हें सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाई उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में है मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी डॉक्टरों से अपील कर कहा है कि आम जनताओं को इलाज के दौरान जेनेरिक दवाई के उपयोग हेतु प्रेरित करें।
श्री धन्वतंरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स सस्ती दवाई दुकान के माध्यम से लोगों को अधिकतम खुदरा बिक्री मूल्य (एमआरपी) में से 58 % प्रतिशत की छूट दी जाएगी। प्रदेश सरकार की इस पहल से ऐसे लाखों गरीबों और आम जनताओं के पैसे बचेंगे जो अपनी बीमारी ठीक करने के लिए मंहगी दवाइयां खरीदते हैं। श्री धन्वतंरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के नाम से शहरों में संचालित होने वाले इन दवा दुकानों में आसानी से कम कीमत पर दवाइयां मिल जाने से आम जनताओं को बहुत राहत मिलेगी और उनके इलाज की राह भी आसान हो जाएगी।श्री धन्वतंरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स के संचालित दुकानों में महत्वपूर्ण 251 दवाइयां, 27 सर्जिकल आइटम,सर्दी, ख़ासी, बुखार, ब्लड प्रेशर जैसी सामान्य बीमारियों के अलावा एंटीबायोटिक भी उपलब्ध होगी। दवाओं का पर्याप्त स्टॉक और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ख्याति प्राप्त कंपनियों की जेनरिक दवाइयों की बिक्री की जाएगी। इन दुकानों में कम कीमत पर दवा उपलब्ध होने के साथ प्रदेश के लघु वनोपज संघ द्वारा तैयार किए जाने वाले गुणवत्तापूर्ण हर्बल उत्पाद भी विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे। ये हर्बल उत्पाद भी कई प्रकार के रोगों को दूर करने और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण होते हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स की शुरूआत के साथ शहरवासियों को एक नई सौगात दिए।कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे,एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,ऋषभ जैन,दीपक साहू,संजय कोहले,जयश्री जोशी,सुश्री जमुना साहू,भोला महोविया,अनूप चंदनिया,मनदीप सिंह भाटिया,अरुण सिंह,प्रेमलता साहू,श्रद्धा सोनी, संदीप वोरा,बृजलाल पटेल,बिजेंद्र भारद्वाज,निर्मला साहू,माहेश्वरी ठाकुर,मनीष बघेल,राजेश शर्मा,रत्ना नारमदेव,मनीष यादव,कृष्ण देवांगन,जगमोहन ढीमर,देव सिन्हा,कार्यपालन अभियंता मोहन पूरी गोस्वामी,सहायक अभियंता आरके जैन,एआर रंहगडाले,प्रकाश चंद थावनी,गिरीश दीवान,राजेन्द्र धबाले, दुर्गेश गुप्ता,भीमराव, पंकज साहू,थानसिंह यादव एवं कर्मचारी एवं नागरिकगण मौजूद थे।

ADVERTISEMENT