• Chhattisgarh
  • social news
  • इस दीवाली उड़ान नई दिशा समूह की महिलाओं के द्वारा इको फ्रेंडली दीये बनाये जा रहें हैं….

इस दीवाली उड़ान नई दिशा समूह की महिलाओं के द्वारा इको फ्रेंडली दीये बनाये जा रहें हैं….

इस दीवाली उड़ान नई दिशा समूह की महिलाओं के द्वारा गोबर से पानी में तैरने वाले इको फ्रेंडली दीये बनाये जा रहें हैं….
भिलाई – इस दीयों की खासियत यह है कि ये दीये वजन में बहुत हल्के है और पूरी तरह से केमिकल फ्री है मिट्टी में घुलनशील है
छठ पूजा और कार्तीक पूजा में नदी और तालाब में दीया छोड़ने का नियम होता है
इन दीयों से पानी में रहने वाले जीव जन्तु को भी कोई नुक़सान नहीं होगा
समूह की अध्यक्ष निधि चन्द्राकर ने बताया कि इस तरह के दीये पहली बार छत्तीसगढ़ में बन रहे हैं हमे छत्तीसगढ़ से बाहर के भी बहुत से आर्डर आ रहे हैं इन दीयों की चमक इस बार हरियाणा, अहमदाबाद,टाटा, लखनऊ, तथा पिछले साल की तरहां लंदन और कनाडा भी हमारा दीया जा रहा है
गोबर के सिम्पल दीयों के साथ गोबर के फ्लोटिंग दीयों की मांग बनी हुई है..

ADVERTISEMENT