• Chhattisgarh
  • शेयर एंड केयर फाउंडेशन हुडको द्वारा पिछले कुछ दिनों से भिलाई के विभिन्न दुर्गा पंडालों में नि:शुल्क पौधा वितरण किया…

शेयर एंड केयर फाउंडेशन हुडको द्वारा पिछले कुछ दिनों से भिलाई के विभिन्न दुर्गा पंडालों में नि:शुल्क पौधा वितरण किया…

भिलाई – शेयर एंड केयर फाउंडेशन, हुडको, भिलाई द्वारा पिछले कुछ दिनों से भिलाई के विब्भिन दुर्गा पंडालों में नि:शुल्क पौधा वितरण किया गया। संस्था द्वारा अपने प्रोजेक्ट प्रकृति के अंतर्गत यह कार्य किया गया। संस्था के सदसयोज का ये कहना है की इस मुहीम से लोगों में वृक्षारोपण की जागरूकता आएगी जो की हमारे आने वाले कल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे आने वाले कल की सुरक्षा के लिए वृक्ष सबसे अच्छी इन्वेस्टमेंट है। वृक्ष न सिर्फ हमे फल, फूल देते हैं बल्कि हमारी प्रकृति हमारे वातावरण की रक्षा करते है। पुराने समय से कहा जाता है की १ वृक्ष १० पुत्रों के सामान होता है इसी सोच के साथ संस्था के युवाओं द्वारा यह कार्य किया गय। इस दौरान संस्था द्वारा लगभग ६०० पौधों का वितरण किया गय। गणेश चतुर्थी के दौरान भी संस्था द्वारा इसी तरह निशुल्क पौधा वितरण किया गया…

ADVERTISEMENT