• Chhattisgarh
  • politics
  • दुर्गाष्टमी के दिन अचानक उत्तरप्रदेश पहुंचे दया सिंह: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री से की मुलाकात, घंटों तक हुई चर्चा, चुनाव में प्रचार के लिए कई सीटों में यूपी में मोर्चा संभालेगी दया की टीम…

दुर्गाष्टमी के दिन अचानक उत्तरप्रदेश पहुंचे दया सिंह: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री से की मुलाकात, घंटों तक हुई चर्चा, चुनाव में प्रचार के लिए कई सीटों में यूपी में मोर्चा संभालेगी दया की टीम…

दुर्गाष्टमी के दिन अचानक उत्तरप्रदेश पहुंचे दया सिंह: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री से की मुलाकात, घंटों तक हुई चर्चा, चुनाव में प्रचार के लिए कई सीटों में यूपी में मोर्चा संभालेगी दया की टीम…

भिलाई। प्रदेश भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व बोल बम सेवा कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह अचानक उत्तरप्रदेश पहुंच गए। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचकर योगी सरकार के सीनियर कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री से मुलाकात की। इस मुलाकात के मायने कई निकाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि उत्तरप्रदेश चुनाव में दया सिंह की टीम कैबिनेट मंत्री रामनरेश के गृहजिला मैनपुरी में प्रचार-प्रसार के लिए जाएगी। इसके अलावा आज की इस मुलाकात में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। दया सिंह को मंत्री अग्निहोत्री ने यूपी चुनाव के समय अपनी टीम के साथ आने के लिए कहा है। वहीं दया ने आश्वास्त किया है कि वे अपनी टीम के साथ चुनाव प्रचार के लिए मैनपुरी आएंगे। हर मोर्चे पर उनकी टीम की तैनाती रहेगी।

*नवरात्रि में पंडाल में व्यस्त रहें दया, अचानक यूपी क्यों?*
ये सवाल लाजिमी है कि दया सिंह को अचानक यूपी क्यों बुलाया गया है? चूंकि वे लगातार भिलाई के खुर्सीपार जोन-2 में दुर्गोत्सव में माता की भक्ति में लीन रहें। अचानक उनके यूपी बुलावे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि 2017 के यूपी चुनाव में भी दया सिंह अपनी टीम के साथ उत्तरप्रदेश में डेरा जमाए हुए थे। वे कई विधानसभा में भाजपा के लिए प्रचार में उतरे।

ADVERTISEMENT